नई दिल्ली: भारत ने अपनी रक्षा क्षमता को एक नए मुकाम पर पहुंचाते हुए पहली बार ट्रेन से मिसाइल दागने का सफल परीक्षण किया है। रविवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-प्राइम (Agni-P) का प्रक्षेपण किया। यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा और मिसाइल ने सभी मानकों को हासिल किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि "भारत ने आज अपनी रक्षा शक्ति में एक नई छलांग लगाई है। रेल-आधारित लॉन्चर से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण हमारी सामरिक क्षमता को और भी सुदृढ़ बनाएगा।"
अग्नि प्राइम की खासियतें
✅अग्नि-प्राइम, अग्नि श्रृंखला की अगली पीढ़ी की मिसाइल है। इसे DRDO ने आधुनिक तकनीक और सामरिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया है।
✅मारक क्षमता, यह मिसाइल 1000 से 2000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है।
✅अत्याधुनिक तकनीक, इसमें हल्के मिश्र धातु और कंपोजिट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे आसानी से तैनात किया जा सकता है।
✅मोबाइल लॉन्च सिस्टम, सड़क और अब रेल दोनों से इसे लॉन्च करने की क्षमता भारत की रक्षा तैयारियों को अधिक लचीला और अप्रत्याशित बनाती है।
✅सटीक वार क्षमता, मिसाइल 'रिंग लेजर जिरोस्कोप आधारित नेविगेशन सिस्टम' और उन्नत गाइडेंस तकनीक से लैस है, जो इसे अत्यधिक सटीक बनाती है।
✅परमाणु-सक्षम, यह मिसाइल परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है।
रेल-आधारित लॉन्चर प्रणाली से मिसाइल दागने की क्षमता भारत की रणनीतिक शक्ति को कई गुना बढ़ा देती है। इससे मिसाइल को गुप्त और सुरक्षित तरीके से देश के किसी भी हिस्से से तैनात और प्रक्षेपित किया जा सकता है। यह क्षमता भारत को संभावित खतरों से निपटने में अधिक लचीलापन और मजबूती प्रदान करेगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह परीक्षण केवल तकनीकी सफलता नहीं बल्कि सामरिक दृष्टि से भी बेहद अहम है, क्योंकि इससे भारत की दूसरी प्रहार क्षमता (Second Strike Capability) और मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, "भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कर एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता के लिए DRDO और पूरी टीम को बधाई।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि को देश की सुरक्षा के लिए "अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण" बताया।
अग्नि-प्राइम का यह सफल परीक्षण भारत की रक्षा शक्ति को नई दिशा देता है। यह न केवल तकनीकी श्रेष्ठता का परिचायक है, बल्कि भविष्य में भारत की सामरिक सुरक्षा नीति में भी अहम भूमिका निभाएगा।
भारत ने पहली बार ट्रेन से दागी मिसाइल, अग्नि प्राइम का हुआ सफल परीक्षण

भारत ने अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाते हुए पहली बार ट्रेन-आधारित लॉन्चर से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
Category: national defense technology
LATEST NEWS
-
वाराणसी: जीएसटी सुधारों का दिखा असर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लिया बाजार का जायजा
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जीएसटी सुधारों का बाजार पर असर जानने के लिए पदयात्रा की, कीमतों में कमी से उपभोक्ता खुश हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 09:03 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं, तुरंत दिए समाधान के निर्देश
वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 09:00 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश,आठ आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी के रामनगर में एसओजी-2 ने बड़ी कार्रवाई कर तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश किया, आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 08:09 PM
-
वाराणसी: रामनगर के बूथ 389 पर गूंजे दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
वाराणसी के रामनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा हुई, कार्यकर्ताओं ने एकात्म मानववाद के प्रणेता को स्मरण किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 06:37 PM
-
वाराणसी में दुर्गापूजा का उल्लास, ऑपरेशन सिंदूर थीम से देशभक्ति का संदेश
वाराणसी में दुर्गापूजा की भव्य तैयारियां पूर्ण, इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर और पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश प्रधान थीम आकर्षण का केंद्र हैं।
BY : Garima Mishra | 25 Sep 2025, 03:01 PM