इंदौर: मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में गुरुवार को घटी एक सनसनीखेज घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यहां किन्नर समुदाय के 24 सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से फिनाइल पीने के पीछे जो वजह सामने आई है, वह न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि समाज की गहराई में छिपे उस दर्दनाक पक्ष को भी उजागर करती है, जहां शोषण, डर और आपसी गुटबाजी ने एक पूरे समुदाय को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम इंदौर के नंदलालपुरा और एमआर-10 इलाके के दो प्रमुख किन्नर गुटों, पायल गुरु और सपना हाजी के बीच लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच क्षेत्र और वर्चस्व को लेकर कई महीनों से तनातनी बनी हुई थी। इसी विवाद के बीच एक और भयावह मोड़ तब आया, जब एक कथित पत्रकार पंकज और उसका साथी अक्षय इस मामले में शामिल हो गए।
ब्लैकमेलिंग और रेप का आरोप
पंढरीनाथ थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी पंकज और अक्षय ने खुद को पत्रकार बताते हुए एक गुट के पास पहुंचकर धमकी दी कि यदि उन्हें पैसे नहीं दिए गए, तो वे मीडिया में उनकी छवि खराब कर देंगे। जब पीड़ित गुट ने उन्हें रुपये देने से मना किया, तो मामला हिंसक रूप ले गया। आरोप है कि पंकज ने एक किन्नर को जबरन एक बिल्डिंग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने पुलिस में शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।
इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से टूट चुके पीड़ित गुट के किन्नरों ने गुरुवार को सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि गुट के करीब दो दर्जन यानी 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पी लिया।
पुलिस की तत्परता से बची 24 जानें
जब अन्य साथी किन्नर लौटे और यह भयावह दृश्य देखा, तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पंढरीनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर सभी को बचाया। इसके बाद सभी को पुलिस वाहन, ऑटो और एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने बताया कि "सभी मरीजों की स्थिति अब स्थिर है, किसी की हालत गंभीर नहीं है। घबराने की कोई बात नहीं है।"
सड़क पर उतरे साथी किन्नर, नारेबाजी और जाम
इस घटना के बाद पूरे शहर में किन्नर समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया। साथी किन्नर जवाहर मार्ग पर उतर आए और सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सपना हाजी गुट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि लंबे समय से चल रहे विवाद में दबंगई और उत्पीड़न की सारी हदें पार की जा चुकी हैं। प्रदर्शन के कारण इलाके में काफी देर तक यातायात बाधित रहा।
चार लोगों पर केस दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। देर रात संयोगितागंज थाना में किन्नर सपना हाजी, राजा हाशमी, कथित पत्रकार पंकज जय और अक्षय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
समाज के लिए एक चेतावनीभरा संदेश
यह मामला केवल दो गुटों के बीच विवाद का नहीं, बल्कि उस गहरी सामाजिक सच्चाई का भी दर्पण है जिसमें उपेक्षित समुदायों के भीतर भी शोषण, भय और असमानता की जड़ें मौजूद हैं। जिस तरह आपसी झगड़े और बाहरी ब्लैकमेलिंग के कारण 24 जिंदगियां खत्म करने की कगार पर पहुंचीं, वह पूरे समाज के लिए आत्ममंथन का विषय है।
इंदौर पुलिस प्रशासन अब इस पूरे प्रकरण की तहकीकात में जुट गया है। उम्मीद की जा रही है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और किन्नर समुदाय को न्याय तथा सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
इंदौर में 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और रेप का आरोप

इंदौर में 24 किन्नरों ने ब्लैकमेलिंग, रेप और आपसी विवाद से तंग आकर सामूहिक रूप से फिनाइल पी लिया जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई।
Category: madhya pradesh indore crime news
LATEST NEWS
-
वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की सख्त कार्रवाई, सारनाथ-लोहता थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सारनाथ व लोहता थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया, दो निरीक्षकों का तबादला भी किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 11:52 PM
-
इंदौर में 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और रेप का आरोप
इंदौर में 24 किन्नरों ने ब्लैकमेलिंग, रेप और आपसी विवाद से तंग आकर सामूहिक रूप से फिनाइल पी लिया जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 10:20 PM
-
सीबीआई का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर रिश्वत मामले में गिरफ्तार
सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, घर से करोड़ों नकद व सोना बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 10:08 PM
-
गुजरात की राजनीति में हलचल: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण शुक्रवार को होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 09:53 PM
-
वाराणसी: अवैध प्लाटिंग पर वीडीए का बड़ा एक्शन, चार बीघा भूमि पर चला बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नगवां, दफलपुर, नकाई में बिना ले-आउट स्वीकृति के हो रही चार बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 09:42 PM