News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने आईपीएस अधिकारियों का किया स्वागत, कमिश्नरेट प्रणाली समझाई

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने आईपीएस अधिकारियों का किया स्वागत, कमिश्नरेट प्रणाली समझाई

राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत 17 अधिकारियों ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का दौरा किया।

वाराणसी: राज्य पुलिस सेवा से हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस में पदोन्नत हुए अधिकारियों के भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत वाराणसी पहुंचे 17 अधिकारियों का पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्वागत किया। कैंप कार्यालय में आयोजित इस औपचारिक भेंट वार्ता में पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली का विस्तार से परिचय कराया। इस दल में 9 महिला अधिकारी भी शामिल थीं जिन्होंने वाराणसी के पुलिसिंग मॉडल और यहां की चुनौतियों को करीब से समझा।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट की संरचना और कामकाज किस तरह समन्वित रूप से संचालित होते हैं। उन्होंने यातायात नियंत्रण, डायल 112 की त्वरित सेवा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सर्विलांस टीम की भूमिका, ड्रोन और एंटी ड्रोन प्रणाली, वीवीआईपी सुरक्षा प्रबंधन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और कमांड सेंटर के संचालन की जानकारी विस्तार से साझा की। उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे प्राचीन और धार्मिक महत्व वाले शहर में प्रतिदिन आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस को हमेशा अतिरिक्त सतर्क रहना होता है और हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है।

संवाद के दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा अपनाई गई नई तकनीकों और सुरक्षा तंत्र पर भी चर्चा हुई। पुलिस आयुक्त ने साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता हासिल करना बेहद जरूरी है और पुलिस बल को हमेशा अपराधियों से एक कदम आगे रहकर काम करना होगा। इसी तरह महिला और बाल अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करना, भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता रखना और निष्पक्ष पैरवी करना पुलिस सेवा की मूलभूत जिम्मेदारियां हैं।

पुलिस आयुक्त ने पदोन्नत अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सफल अधिकारी वही है जो ईमानदारी, नैतिक मूल्यों और कर्तव्यनिष्ठा को अपना मार्गदर्शक बनाए। उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि वे अपने व्यक्तित्व को इन गुणों से संवारेंगे तो प्रशासनिक सेवा में हीरे की तरह चमकेंगे और समाज में अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था और मुख्यालय शिवहरी मीणा सहित वाराणसी कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS