भदोही: औराई क्षेत्र में रविवार की रात बड़ी पुलिस कार्रवाई सामने आई, जब कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में सर्राफा लूटकांड में वांछित तीन इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है।
यह कार्रवाई खमरिया के वार्ड नंबर चार निवासी ऋषभ कुमार ठठेर की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने रविवार को औराई कोतवाली में एक तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि 10 जुलाई को वह वाराणसी में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में एक कार सवार तीन युवकों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित से मोबाइल फोन, चांदी की चेन और नकदी लूटकर आरोपी उसे वाराणसी के गंजारी स्टेडियम के पास उतारकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पुलिस टीम ने औराई तहसील के पास घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 15 हजार रुपए का इनामी आकाश यादव निवासी मनेगा का पूरा (महाराजगंज, आजमगढ़), 25 हजार रुपए का इनामी अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद निवासी शंभूपुर (आजमगढ़) और पांच हजार रुपए का इनामी विपिन प्रजापति निवासी अरसिया बाजार सरपतहा (जौनपुर) शामिल हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल फोन, दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन बरामद की। फायरिंग के दौरान आकाश यादव के बाएं पैर में घुटने के नीचे और अंकित निषाद के भी बाएं पैर में गोली लगी। प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे आरोपी विपिन प्रजापति को मौके से सकुशल गिरफ्तार किया गया।
फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्रित किए हैं। साथ ही पुलिस पर हमले और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर समेत कई जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम, उपनिरीक्षक सुनील मिश्रा, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, एकलाख अहमद, विनित सिंह और भूपेंद्र राय समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस सफलता को पुलिस विभाग ने अपराधियों पर करारा प्रहार मानते हुए क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संकेत बताया है।
भदोही: सर्राफा लूटकांड के तीन इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो घायल

भदोही के औराई में पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा लूटकांड के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार, दो बदमाश घायल, अवैध हथियार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन
वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 10:25 PM
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM