News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

भदोही: सर्राफा लूटकांड के तीन इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो घायल

भदोही: सर्राफा लूटकांड के तीन इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो घायल

भदोही के औराई में पुलिस मुठभेड़ में सर्राफा लूटकांड के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार, दो बदमाश घायल, अवैध हथियार, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद।

भदोही: औराई क्षेत्र में रविवार की रात बड़ी पुलिस कार्रवाई सामने आई, जब कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में सर्राफा लूटकांड में वांछित तीन इनामी अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है।

यह कार्रवाई खमरिया के वार्ड नंबर चार निवासी ऋषभ कुमार ठठेर की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने रविवार को औराई कोतवाली में एक तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि 10 जुलाई को वह वाराणसी में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में एक कार सवार तीन युवकों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित से मोबाइल फोन, चांदी की चेन और नकदी लूटकर आरोपी उसे वाराणसी के गंजारी स्टेडियम के पास उतारकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पुलिस टीम ने औराई तहसील के पास घेराबंदी कर मुठभेड़ को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में 15 हजार रुपए का इनामी आकाश यादव निवासी मनेगा का पूरा (महाराजगंज, आजमगढ़), 25 हजार रुपए का इनामी अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद निवासी शंभूपुर (आजमगढ़) और पांच हजार रुपए का इनामी विपिन प्रजापति निवासी अरसिया बाजार सरपतहा (जौनपुर) शामिल हैं।

पुलिस ने बदमाशों के पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल फोन, दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन बरामद की। फायरिंग के दौरान आकाश यादव के बाएं पैर में घुटने के नीचे और अंकित निषाद के भी बाएं पैर में गोली लगी। प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे आरोपी विपिन प्रजापति को मौके से सकुशल गिरफ्तार किया गया।

फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्रित किए हैं। साथ ही पुलिस पर हमले और अवैध हथियार रखने के आरोप में तीनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर समेत कई जिलों में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम, उपनिरीक्षक सुनील मिश्रा, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, एकलाख अहमद, विनित सिंह और भूपेंद्र राय समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस सफलता को पुलिस विभाग ने अपराधियों पर करारा प्रहार मानते हुए क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संकेत बताया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS