News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर मौत

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर मौत

जौनपुर के चंदवक में अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार रविंद्र सिंह को रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार वाहन पकड़ा गया।

जौनपुर जिले के वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर चंदवक थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब आठ बजकर तीस मिनट पर हुई जब एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान कन्नौज जिले के करनौली छिबरामऊ निवासी 20 वर्षीय रविंद्र सिंह के रूप में हुई। वह पिछले एक साल से चंदवक के मनियर में किराए के मकान में रहकर मोटरसाइकिल से साड़ी का व्यवसाय करता था। परिवार में वह छह भाइयों में पांचवें स्थान पर था और तीन बहनों का भी भाई था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के कारण सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित रहा। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर को खुज्झी मोड़ से पकड़ लिया गया है। फिलहाल वाहन को थाने में खड़ा करा दिया गया है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS