जौनपुर: केराकत/बेलांव गांव में वर्ष 2010 में हुए बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में करीब पंद्रह वर्षों के लंबे न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार गुरुवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने अपना फैसला सुनाया। इस फैसले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चारों आरोपियों को बरी कर दिया गया। न्यायालय ने साक्ष्यों के अभाव में इन सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया।
आपको बताते चले कि यह मामला 1 अप्रैल 2010 का है, जब सुबह करीब 5:15 बजे बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड ने उस समय जिले भर में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया था कि ठेकेदारी को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने तत्कालीन बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के साथ-साथ तीन अन्य आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह और सुनीत सिंह को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी, जहां चारों आरोपियों के बयान पूर्व में दर्ज हो चुके थे। बयान के दौरान सभी आरोपियों ने स्वयं को निर्दोष बताया था और विशेष रूप से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अदालत में यह कहा था कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है।
मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी (अपर जिला सरकारी अधिवक्ता) लाल बहादुर पाल ने कुल 20 गवाहों को पेश कर उनकी गवाही कराई। अभियोजन ने कोर्ट के समक्ष आरोपों को प्रमाणित करने के लिए विभिन्न दस्तावेज और गवाह प्रस्तुत किए, लेकिन कोर्ट ने सभी तथ्यों और गवाहों की गहन जांच-पड़ताल के बाद पाया कि प्रस्तुत साक्ष्य आरोपियों को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
गुरुवार को जब कोर्ट ने निर्णय सुनाया, तो अदालत परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फैसले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया था। फैसला सुनाते हुए विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि प्रस्तुत किए गए साक्ष्य आरोपियों की संलिप्तता को प्रमाणित नहीं कर सके, जिस कारण चारों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जा रहा है।
इस फैसले के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास था और आज न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही निर्दोष थे और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत इस प्रकरण में फंसाया गया था। वहीं, इस निर्णय के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
करीब डेढ़ दशक तक चले इस मामले में आये फैसले से जौनपुर की सियासी और कानूनी गलियारों में हलचल देखी जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट है कि कोर्ट के इस फैसले से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत मिली है और उनके खिलाफ वर्षों से चला आ रहा एक अहम मामला अब समाप्त हो गया है।
जौनपुर: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी

जौनपुर के केराकत में 2010 में हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद के दोहरे हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
