जौनपुर: केराकत/बेलांव गांव में वर्ष 2010 में हुए बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में करीब पंद्रह वर्षों के लंबे न्यायिक प्रक्रिया के बाद आखिरकार गुरुवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने अपना फैसला सुनाया। इस फैसले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित चारों आरोपियों को बरी कर दिया गया। न्यायालय ने साक्ष्यों के अभाव में इन सभी आरोपियों को दोषमुक्त किया।
आपको बताते चले कि यह मामला 1 अप्रैल 2010 का है, जब सुबह करीब 5:15 बजे बेलांव घाट बैरियर के पास टोल टैक्स के विवाद में संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड ने उस समय जिले भर में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया था कि ठेकेदारी को लेकर चली आ रही रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पुलिस ने तत्कालीन बाहुबली सांसद धनंजय सिंह के साथ-साथ तीन अन्य आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह और सुनीत सिंह को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
मामले की सुनवाई विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी, जहां चारों आरोपियों के बयान पूर्व में दर्ज हो चुके थे। बयान के दौरान सभी आरोपियों ने स्वयं को निर्दोष बताया था और विशेष रूप से पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अदालत में यह कहा था कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है।
मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी (अपर जिला सरकारी अधिवक्ता) लाल बहादुर पाल ने कुल 20 गवाहों को पेश कर उनकी गवाही कराई। अभियोजन ने कोर्ट के समक्ष आरोपों को प्रमाणित करने के लिए विभिन्न दस्तावेज और गवाह प्रस्तुत किए, लेकिन कोर्ट ने सभी तथ्यों और गवाहों की गहन जांच-पड़ताल के बाद पाया कि प्रस्तुत साक्ष्य आरोपियों को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
गुरुवार को जब कोर्ट ने निर्णय सुनाया, तो अदालत परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। फैसले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया था। फैसला सुनाते हुए विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश ने कहा कि प्रस्तुत किए गए साक्ष्य आरोपियों की संलिप्तता को प्रमाणित नहीं कर सके, जिस कारण चारों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया जा रहा है।
इस फैसले के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास था और आज न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही निर्दोष थे और उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत इस प्रकरण में फंसाया गया था। वहीं, इस निर्णय के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से अब तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
करीब डेढ़ दशक तक चले इस मामले में आये फैसले से जौनपुर की सियासी और कानूनी गलियारों में हलचल देखी जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट है कि कोर्ट के इस फैसले से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत मिली है और उनके खिलाफ वर्षों से चला आ रहा एक अहम मामला अब समाप्त हो गया है।
जौनपुर: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी

जौनपुर के केराकत में 2010 में हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद के दोहरे हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी साहब बिंद गिरफ्तार
वाराणसी के मिर्जामुराद में एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी साहब बिंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 10:22 PM
-
जौनपुर: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
जौनपुर के केराकत में 2010 में हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद के दोहरे हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: केबल तारों के जंजाल से निजात, नगर आयुक्त ने आपरेटरों से की बात
वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने केबल आपरेटरों को 15 दिनों के भीतर 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों से केबल तार हटाने के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: गैंगस्टर एक्ट केस में अभय सिंह को कोर्ट से मिली राहत, धनंजय सिंह का प्रार्थना पत्र खारिज
वाराणसी के गैंगस्टर कोर्ट ने अभय सिंह को राहत देते हुए धनंजय सिंह के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया, जिसमें अभय सिंह को 2002 के गैंगस्टर एक्ट मामले में तलब करने की मांग की गई थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:59 PM
-
आजमगढ़: अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और आईपैड का वादा
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली, आईपैड और महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का वादा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:53 PM
-
वाराणसी: छात्रा की हत्या के बाद ग्रामीणों का हाईवे पर 3 घंटे तक चक्का जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्थित विधान बसेरा ढाबे में छात्रा अल्का बिंद की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 3 घंटे तक हाईवे पर चक्का जाम किया, जिससे यातायात बाधित हुआ।
BY : MRIDUL KR TIWARI | 03 Jul 2025, 04:55 PM
-
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंज़ूरी, विकास और बुनियादी ढांचे पर रहेगा ज़ोर
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक सुधार से जुड़े 30 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 03:27 PM