जौनपुर: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित तिराहे के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां सड़क किनारे बने ढाई फीट गहरे खुले नाले में भारी वर्षा के बाद तेज बहाव आ गया। इसी दौरान पानी के साथ एक युवती नाले में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ते गए।
युवती को बचाने के प्रयास में पास से गुजर रहे रिक्शा चालक शिवा गौतम (26) भी नाले की तरफ दौड़े। मगर बचाव की कोशिश के दौरान वे नाले के किनारे स्थित बिजली के खंभे से टकरा गए और करंट की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करंट लगते ही शिवा मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन, नगर पालिका के ईओ पवन कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ नगर देवेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शी सलमान की गवाही के आधार पर पुष्टि हुई है कि एक युवती नाले में बही थी, जबकि रिक्शा चालक की मौत करंट की वजह से हुई।
अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर नाले की सफाई और युवती की तलाश शुरू की। हालांकि देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं मिला था। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल बना रहा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तत्काल जांच समिति का गठन करने का आदेश दिया। तीन सदस्यीय समिति में सीआरओ अजय अम्बष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव और विद्युत निगम के एसई रमेश चंद को शामिल किया गया है। समिति को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
मृतक रिक्शा चालक का शव पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया। इस हादसे ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतज़ामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले नालों को तुरंत ढका जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
जौनपुर: गहरे नाले में बही युवती, बचाने गए रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत

जौनपुर में गहरे नाले में एक युवती बह गई, जिसे बचाने की कोशिश में रिक्शा चालक की करंट लगने से मौत हो गई।
Category: uttar pradesh jaunpur accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
