News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जौनपुर: केराकत में 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में मचा कोहराम

जौनपुर: केराकत में 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके में मचा कोहराम

जौनपुर के केराकत क्षेत्र के नरहन गांव में 16 वर्षीय छात्रा रेशमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, शव पेड़ से लटका मिला।

जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र के नरहन चकरारेत ढाबे गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान रामनाथ चौहान की पुत्री रेशमा चौहान के रूप में हुई है, जो शिव मूर्ति इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। बताया गया कि रेशमा मंगलवार रात से लापता थी, और बुधवार सुबह उसका शव गांव के पास पेड़ से लटका मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी सुबह करीब 6 बजे सामने आई जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटका शव देखा। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतका के भाई सरदार चौहान ने बताया कि मंगलवार रात को जब रेशमा घर से गायब हुई, तो उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात 10 बजे तक खोजबीन करने के बाद उन्होंने अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी। रेशमा के पिता रामनाथ चौहान इस समय मुंबई में रहकर काम करते हैं, जबकि मां कांति देवी अपनी बहन करिश्मा के ननिहाल गई हुई थीं। उस समय घर पर केवल भाई सरदार और रेशमा ही मौजूद थे।

रेशमा अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और परिवार की लाडली मानी जाती थी। परिजनों के अनुसार, वह पढ़ाई में होशियार और शांत स्वभाव की थी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से रेशमा उदास रहती थी, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजन भी किसी प्रकार के विवाद या तनाव की बात से इंकार कर रहे हैं। पुलिस को शक है कि किशोरी ने मानसिक तनाव या किसी व्यक्तिगत कारण से यह कदम उठाया होगा।

सूचना मिलने के बाद सीओ अजीत कुमार रजत, इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह, दरोगा धनुर्धारी पांडे, मिथिलेश राजभर, रवि सिंह और रजित सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का सही पता चल सकेगा। वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किशोरी मंगलवार रात कहां गई थी और किन परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया।

यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए भी गहरा सदमा लेकर आई है। एक प्रतिभाशाली और उज्ज्वल भविष्य वाली किशोरी का इस तरह से अचानक चला जाना सभी को विचलित कर गया है। स्थानीय लोग इस घटना के बाद से परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS