जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार शाम सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में आयोजित मजलिस के दौरान भाजपा नेता से हुई हाथापाई ने सोमवार को बड़ा विवाद का रूप ले लिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा, जिसके बाद लगभग ढाई घंटे तक कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन चला।
दरअसल, रविवार को मोहल्ला मीरघर पान दरीबा निवासी सैय्यद कौसर मेंहदी उर्फ शम्सी आजाद मजलिस में खेताब देने पहुंचे थे। मंच पर आते ही कुछ युवकों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि शम्सी आजाद सोशल मीडिया पर समय-समय पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में पोस्ट करते रहे हैं और पूर्व में उनके लिए दुआ व चादरपोशी भी की थी। चूंकि ईरान पर अमेरिकी रुख के चलते शिया समुदाय में ट्रंप को लेकर भारी विरोध है, ऐसे में इस तरह की व्यक्ति को मजलिस में बोलने देना स्वीकार नहीं किया गया।
विवाद उस वक्त बढ़ गया जब एक युवक ने मंच पर चढ़कर भाजपा नेता की कॉलर पकड़ ली और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। घटना के तुरंत बाद भाजपा नेता की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात में ही 17 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में तबरेज हैदर, मिर्जा सलमान हैदर, दिलशाद, सिराज अली, जाकिर हुसैन, रजि हैदर, शहबाज, काशिम हैदर, मेहताब हुसैन, यावर अब्बास, गिजान खां, मोहम्मद सैफ, अब्बास मेहदी, सरफराज उर्फ शानू, इमरान हैदर, मुनैवर अली (सभी निवासी बलुआघाट थाना कोतवाली), और हुसैन हसन (निवासी पानदरीबा थाना कोतवाली) शामिल हैं।
सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे इस कार्रवाई से नाराज होकर करीब 400 से 500 की संख्या में महिलाएं और पुरुष कोतवाली पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात न मानने पर हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया गया। इसके बावजूद लोगों ने कोतवाली के सामने धरना दे दिया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों से वार्ता की और कहा कि जो भी मांगें हैं, वे लिखित रूप में दी जाएं। इसके बाद स्थिति शांत हुई और प्रदर्शन समाप्त हो गया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। तनाव की स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली गई थी।
इधर, इसी मामले से जुड़ी एक अन्य घटना में सोमवार को मुफ्तीगंज बाजार में ताजिया जुलूस के दौरान शिया समुदाय द्वारा ईरान के राष्ट्रपति की फोटो लगाए जाने को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई। जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक ने मौके पर पहुंचकर फोटो को टेम्पो से हटवा दिया। अधिकारियों के अनुसार, कुछ वर्षों पूर्व कर्बला मैदान में शिया-सुन्नी विवाद में दर्जनों लोग घायल हो गए थे, जिसके चलते इस बार पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
सीओ अजीत रजक ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति की तस्वीर को हटवा कर ताजिया दफन शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। जौनपुर में इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन और समुदायों के बीच संतुलन बनाकर कानून व्यवस्था को संभालने की बड़ी चुनौती पेश की, जिसे अधिकारियों ने संयम और तत्परता से नियंत्रित किया।
जौनपुर: मजलिस में भाजपा नेता से विवाद के बाद बवाल 17 पर कार्रवाई, कोतवाली का घेराव

जौनपुर में मजलिस के दौरान भाजपा नेता से विवाद के बाद पुलिस ने 17 लोगों पर कार्रवाई की, जिसके विरोध में सैकड़ों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया।
Category: uttar pradesh crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
