News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जौनपुर: ट्रेन हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

जौनपुर: ट्रेन हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

जौनपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हुई है, वहीं परिजनों ने हत्या कर शव ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है।

जौनपुर: जलालपुर क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां जलालगंज रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर जीआरपी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान लालपुर गांव निवासी अभिषेक सोनकर साहिल उर्फ गब्बर (24) पुत्र सुरेंद्र सोनकर और सूरज सोनकर (19) पुत्र दीपचंद सोनकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शनिवार रात जलालगंज रेलवे क्रॉसिंग स्थित बाजार गए थे। देर होने पर घर से फोन किया गया तो उन्होंने कहा था कि पांच मिनट में पहुंच रहे हैं, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उनकी मौत की खबर आई। राहगीरों ने देखा कि दोनों के शव डाउन लाइन के ट्रैक पर पड़े हैं और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोनों की हत्या कर शवों को ट्रेन के ट्रैक पर रखा गया है। परिजनों का दावा है कि मृतकों के शरीर पर गोली और चाकू के निशान मौजूद हैं, जिससे उन्हें हत्या की आशंका है। इस पर जीआरपी प्रभारी सुनील गौड़ का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

सूत्रों के अनुसार, मृतक अभिषेक सोनकर साहिल उर्फ गब्बर पूर्व में एक स्कूल में हुए विवाद के बाद छात्रा की मौत के मामले में आरोपी था और फिलहाल जमानत पर चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS