News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वृंदावन में बुधवार की सुबह का वातावरण उस समय और अधिक आध्यात्मिक हो गया जब बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल परिक्रमा

वृंदावन में बुधवार की सुबह का वातावरण उस समय और अधिक आध्यात्मिक हो गया जब बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल परिक्रमा

वृंदावन में जुबिन नौटियाल ने श्रीराधा केलिकुंज में भावपूर्ण भजन गाए, संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

वृंदावन में बुधवार की सुबह का वातावरण उस समय और अधिक आध्यात्मिक हो गया जब बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज पहुंचे और संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया. सुबह साढ़े सात बजे एकांतिक वार्ता के दौरान जुबिन नौटियाल ने पहले महाराज के दर्शन किए और फिर विनम्रता से उनसे भजन प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी. अनुमति मिलने के बाद उन्होंने अपनी सुमधुर आवाज में देवकीनंदन तुमको अंदन रखते सबकी लाज सबके स्वामी अंतरयामी पूरन कीते काज मन मंदिर में सजे बिहारी जैसे भावपूर्ण भजन गाए. भजन की ध्वनि गूंजते ही आश्रम में कुछ क्षणों के लिए गहरा सन्नाटा छा गया और सभी उपस्थित जन मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे. लगभग पांच मिनट तक चली इस प्रस्तुति ने संत प्रेमानंद महाराज को भावविभोर कर दिया और उन्होंने मुस्कुराते हुए जुबिन नौटियाल को आशीर्वाद दिया. यह क्षण आश्रम के वातावरण में भक्ति और आनंद की अनूठी अनुभूति छोड़ गया.

इसी क्रम में बरसाना में प्रमुख उद्योगपति और एमआर ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय सुरेश चंद्र अग्रवाल की पंचम स्मृति महोत्सव के उपलक्ष्य में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर भव्य फूल बंगला सजाया गया जिसने पूरे आयोजन को दिव्य रूप प्रदान किया. स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सुरेश चंद्र अग्रवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक योगदान को याद किया. भजन संध्या में इंडियन आइडल फेम टीवी कलाकार नितिन कुमार ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया. उन्होंने राधे किशोरी दया करो मैं राधावल्लभ की राधा वल्लभ मेरे मेरे बांकेबिहारी लाल तुम इतना मत करियो श्रृंगार जैसे भजनों से उपस्थित लोगों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया. समारोह के दौरान सीएमडी सुनील अग्रवाल और निदेशक लव बंसल ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया. भजनों की श्रृंखला पर उपस्थित श्रद्धालु झूमते और ताल से ताल मिलाते रहे जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर उठा.

वृंदावन और बरसाना में एक ही दिन आयोजित इन दो अलग धार्मिक और सांस्कृतिक अवसरों ने यह स्पष्ट किया कि आधुनिक पीढ़ी से लेकर आध्यात्मिक साधकों तक भक्ति संगीत की परंपरा आज भी उतनी ही प्रासंगिक और जीवंत है जितनी पहले थी. जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति जहां संत प्रेमानंद महाराज के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव दर्शाती है वहीं बरसाना की भजन संध्या ने एक उद्योगपति की स्मृति को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. दोनों ही आयोजनों ने स्थानीय लोगों और आने वाले श्रद्धालुओं को एक गहरा आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया और भक्तिभाव की परंपरा को और अधिक सजीव कर दिया.

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS