News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

Kanpur News : 15 लाख का सोना मुहं में भरकर कारीगर फरार, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

Kanpur News : 15 लाख का सोना मुहं में भरकर कारीगर फरार, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

कानपुर के चौक सराफा में एक कारीगर - सुजित सामन्ता 15 लाख कीमत के 150 ग्राम सोने को लेकर फरार हो गया। घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी।

Kanpur News : कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कारीगर 150 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। इस सोने की बाजार में कीमत लगभग ₹15 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के दासपुर निवासी सुजित सामन्ता के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से शहर के चौक सराफा स्थित गर्ग मार्केट में शुभांकर सामन्ता की दुकान में बतौर कारीगर काम कर रहा था। चोरी की यह वारदात 9 जुलाई की है और पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

दुकानदार शुभांकर सामन्ता, जो मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर के श्याम सुंदर गांव के रहने वाले हैं, पिछले 15 वर्षों से कानपुर में सोने के जेवरात बनाने और बेचने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुजित करीब चार महीने पहले काम की तलाश में उनके पास आया था और उसके कामकाज से संतुष्ट होकर उन्होंने 29 मई को उसे 150 ग्राम सोना लॉकेट और कुंडल बनाने के लिए सौंपा था।

8 जुलाई को शुभांकर की फोन पर अपने अन्य कारीगरों से बातचीत हुई, जिसमें सुजित ने बताया था कि उसने करीब 25 से 30 लॉकेट तैयार कर लिए हैं। लेकिन अगले ही दिन, जब दुकान के अन्य कारीगर रघुनाथ अधिकारी से संपर्क किया गया, तो पता चला कि सुजित दुकान से जा चुका है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। इसके बाद शुभांकर ने कई बार सुजित से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 10 जुलाई को भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली और अगले दिन शुभांकर स्वयं पश्चिम मेदिनीपुर स्थित सुजित के गांव पहुंचे। वहां उसके पिता सुदर्शन सामन्ता से बातचीत हुई, जिन्होंने बताया कि सुजित गांव आया ही नहीं है। थक-हारकर शुभांकर वापस कानपुर लौटे और 11 जुलाई को दुकान पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

इस दौरान डेढ़ मिनट की एक रिकॉर्डिंग में स्पष्ट रूप से देखा गया कि सुजित काम करने के बहाने दुकान में मौजूद है। वह पहले एक हाथ से सोना उठाता है, फिर उसे दूसरे हाथ में छिपाकर मुठ्ठी बंद करता है और बचा हुआ सोना मुंह में रखकर बाहर निकल जाता है। यह सब इतनी चुपचाप होता है कि किसी को शक भी नहीं हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए शुभांकर ने तुरंत आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा और महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल को इसकी जानकारी दी। दोनों पदाधिकारियों ने पीड़ित के साथ मिलकर 12 जुलाई को कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं और उसके जान-पहचान वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पीड़ित द्वारा सौंपी गई सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS