कानपुर के रावतपुर क्षेत्र में बुधवार शाम एक 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। घटना से पहले वह अपनी फेसबुक आईडी पर एक स्टोरी पोस्ट कर गया, जिसमें लिखा था कि अपने दुख का कारण हम खुद हैं। Accept the Situation and Say... चलो यह भी ठीक है। उसकी यह पोस्ट अब जांच के दायरे में है क्योंकि वह कुछ ही घंटों बाद मृत मिला।
पुलिस के अनुसार अतुल रैकवार मूलरूप से महोबा में डीएम आवास के पास का रहने वाला था। वह पिछले तीन वर्षों से रावतपुर स्थित केशवपुरम में किराए पर रह रहा था और कानपुर की एक प्राइवेट बैंक में बीमा विभाग में काम कर रहा था। परिवार में मां किरण और दो छोटे भाई अंशुल व प्रिंशुल हैं। उसके पिता का तेरह वर्ष पहले बीमारी के चलते निधन हो चुका है।
बुधवार सुबह सात बजे अतुल ने अपनी मां से फोन पर बात की थी और नींद न आने की शिकायत की थी। परिवार ने उसे घर आने की सलाह दी, लेकिन उसने कार्यभार अधिक होने की बात कहकर मना कर दिया। दोपहर में जब उसके भाइयों ने कॉल किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। परिवार को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने अतुल के दोस्त अभिषेक को उसके कमरे पर भेजा।
अभिषेक जब कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने खिड़की से अंदर झांककर देखा। अतुल पंखे से लटका हुआ था। उसने तुरंत मकान मालिक, परिजनों और डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल जांच के बाद ही लग सकेगा। पुलिस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई स्टोरी को भी जांच का हिस्सा बना रही है।
रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई तय होगी। घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा है। सभी लोग इस बात से हैरान हैं कि हमेशा शांत रहने वाला अतुल अचानक ऐसा कदम कैसे उठा सकता है।
कानपुर में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, फेसबुक पोस्ट पर उठ रहे सवाल

कानपुर में 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने पंखे से लटककर जान दी, आत्महत्या से पहले की फेसबुक पोस्ट पर पुलिस जांच जारी है.
Category: uttar pradesh kanpur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी में साइबर ठगी, पुलवामा हमले से जोड़कर BHU पूर्व डीन को किया डिजिटल अरेस्ट का प्रयास
वाराणसी में साइबर ठगों ने पुलवामा हमले का डर दिखाकर BHU के पूर्व डीन को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया।
BY : Palak Yadav | 30 Dec 2025, 11:56 AM
-
वाराणसी में कड़ाके की ठंड जारी, दिनभर धूप न निकलने से शीत दिवस की स्थिति
वाराणसी में तेज पछुआ हवा और धूप न निकलने से गलन भरी ठंड का प्रकोप जारी, दिनभर शीत दिवस का अनुभव हो रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Dec 2025, 11:33 AM
-
वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित
वाराणसी में नव वर्ष पर भीड़ नियंत्रण हेतु 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 01:07 PM
-
वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील
बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर भक्तों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:53 PM
-
वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए वर्ष के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, होटल-गेस्टहाउस पूरी तरह बुक
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:38 PM
