News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से अलग कर फेंका शव

कानपुर: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, सिर धड़ से अलग कर फेंका शव

कानपुर में प्रेम प्रसंग के चलते लापता कार चालक की बेरहमी से हत्या, प्रेमिका के भाई ने सिर धड़ से अलग किया।

कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र के शिवकटरा हरिजन बस्ती से शुक्रवार रात लापता हुए कार चालक ऋषिकेश (22) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस जघन्य अपराध को उसकी प्रेमिका के भाई और उसके साथियों ने अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ में वारदात की पूरी साजिश और क्रूरता का खुलासा किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने ऋषिकेश को शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाया और काकोरी ले गए। वहां पहले उसे शराब पिलाई और फिर जबरन निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया। पिटाई के दौरान उसकी बनियान से ही पैरों को बांध दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने चाकू और चापड़ से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। यही नहीं, इस वीभत्स हत्या का वीडियो भी बनाया गया ताकि किसी को डराने या सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

हत्या के बाद पहचान छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए सिर और धड़ को अलग-अलग बोरियों में भरकर जाजमऊ गंगा पुल से नीचे फेंक दिया गया। रविवार को महाराजपुर के डोमनपुर इलाके में गंगा किनारे युवक का सिर बरामद हुआ। चकेरी पुलिस ने इसके बाद शव की तलाश के लिए गोताखोरों और जाल का सहारा लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर शाम सिर मिलने के बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।

घटना के बाद मृतक के भाई रवि कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें पवन निषाद, नागा निषाद उर्फ प्रेम, बॉबी निषाद, अरुण निषाद, निखिल और सत्यम समेत 14 अज्ञात लोगों पर हत्या का शक जताया था। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पवन निषाद, बॉबी और मोगली को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश का प्रेम संबंध पवन की बहन से था। परिवार के मना करने के बाद भी दोनों मिलते रहे। इसी नाराजगी में आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और मौके पर साथियों को भी शामिल कर लिया।

हिरासत में दिए बयान के अनुसार, शुक्रवार रात सभी ने मिलकर शराब पार्टी की आड़ में ऋषिकेश को जाल में फंसाया। विरोध करने पर उसे बेल्ट, लात-घूंसों और अन्य हथियारों से बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद पवन और बॉबी ने बारी-बारी से उसका गला और हाथ काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस बर्बरता को मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने मोबाइल से रिकॉर्ड भी किया।

मृतक के चचेरे भाई आशीष ने शव की पहचान करते हुए बताया कि ऋषिकेश की आधी उंगली पहले से कटी थी। बरामद शव में भी हाथ की उंगली कटी मिली और दाएं हाथ पर रंगीन धागा बंधा था। हालांकि पुलिस ने शव की पुष्टि के लिए डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पूर्वी डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और सोमवार को इस मामले में औपचारिक खुलासा कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह हत्या महज प्रेम संबंध के कारण अंजाम दी गई, लेकिन जिस क्रूरता से वारदात को अंजाम दिया गया उसने पूरे शहर को दहला दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS