News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर में बड़ा धोखाधड़ी मामला, हैदराबाद की कंपनी ने 42 लाख रुपये हड़पकर किया फरार

कानपुर में बड़ा धोखाधड़ी मामला, हैदराबाद की कंपनी ने 42 लाख रुपये हड़पकर किया फरार

कानपुर निवासी केशव बाजपेई ने हैदराबाद की कंपनी पर 42 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया, कंपनी कार्यालय बंद कर हुई फरार।

कानपुर में एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें बिरहाना रोड निवासी केशव बाजपेई ने हैदराबाद की एक कंपनी पर 42 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार के अनुसार, उन्होंने अपने पिता, पत्नी और बहन के साथ मिलकर कंपनी की उच्च रिटर्न वाली निवेश योजना पर भरोसा किया था, लेकिन पैसा जमा होने के कुछ महीनों बाद कंपनी न तो ब्याज लौटा सकी और न ही मूलधन। इससे मामले में संदेह गहराता गया और बाद में यह स्पष्ट हो गया कि कंपनी अचानक अपना कार्यालय बंद करके फरार हो गई है।

केशव बाजपेई ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने परिवार के साथ मिलकर हैदराबाद के माधापुर स्थित कैपिटल प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड यानी फाल्कन ग्रुप में निवेश किया था। यह निवेश मोबाइल ऐप के जरिए किया गया था और कंपनी की ओर से निश्चित ब्याज के साथ समय पर रिटर्न देने का वादा किया गया था। शुरुआती चरण में शिकायत करने पर कंपनी के प्रबंध निदेशक ने ईमेल के माध्यम से भुगतान का आश्वासन भी दिया, लेकिन बाद में कंपनी से संपर्क पूरी तरह टूट गया।

कुछ समय बाद पीड़ित को पता चला कि कंपनी का ऑफिस बंद है और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए केशव बाजपेई ने फीलखाना थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी शरद तिलारा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब कंपनी से जुड़े दस्तावेज, निवेश पैटर्न और डिजिटल लेनदेन का विवरण खंगाल रही है, ताकि आरोपी व्यक्तियों तक पहुंचा जा सके।

इस घटना के बाद क्षेत्र के कई निवेशक सतर्क हो गए हैं, क्योंकि हाल के दिनों में ऑनलाइन और ऐप आधारित निवेश धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी निवेश से पहले कंपनी की विश्वसनीयता और उसके वित्तीय रिकॉर्ड की जांच करना बेहद जरूरी है।

फिलहाल, पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही इस धोखाधड़ी का खुलासा होगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS