कानपुर शहर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा इलाके में शनिवार को हुई एक दर्दनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तख्त के नीचे छिपा दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी वारदात के बाद घर पर ताला लगाकर फरार हो गया। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर से आ रही बदबू के कारण पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़कर घर की तलाशी ली, तो तख्त के नीचे चादर से ढका महिला का अर्द्धनग्न शव मिला।
पुलिस ने मृतका की पहचान शक्कर मिल खलवा निवासी आशादेवी की बेटी भारती गौतम (35) के रूप में की है। जानकारी के अनुसार, भारती पिछले आठ वर्षों से नौबस्ता के मछरिया निवासी रोहित उर्फ दिलीप कुमार उर्फ वाहिद के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। सात महीने पहले भारती की मां आशादेवी की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह अपने घर में ही रोहित के साथ रहने लगी थी।
पड़ोसी किशनलाल ने बताया कि 29 अक्टूबर की सुबह उन्होंने रोहित को घर के बाहर बैठे देखा था। इसके बाद से घर पर हमेशा ताला लटकता नजर आया। शनिवार सुबह जब घर से दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। जांच के दौरान तख्त के नीचे भारती का शव मिला, जिसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है।
डीसीपी ने बताया कि मृतका और आरोपी के बीच आए दिन विवाद होता था। मौके से वाहिद नाम का एक आधार कार्ड मिला है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी का वास्तविक नाम वाहिद हो सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है कि क्या रोहित और वाहिद एक ही व्यक्ति हैं। जांच दल इस बात की भी पड़ताल कर रहा है कि कहीं यह पहचान छिपाने या धोखे का मामला तो नहीं था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भारती और रोहित के बीच पिछले कुछ महीनों से झगड़े बढ़ गए थे। दोनों के कोई बच्चे नहीं थे, जिससे उनके बीच तनाव रहता था। वारदात वाली रात भी दोनों के बीच झगड़े की आशंका जताई जा रही है। पड़ोसी विकास ने बताया कि बुधवार की भोर में उसने रोहित को घर के बाहर बैठे देखा था, लेकिन उसने सिर्फ नींद न आने की बात कहकर बात को टाल दिया।
मृतका के मौसेरे भाई सोनू ने बताया कि आशादेवी की कुल पांच बेटियां थीं, जिनमें से अब चार की मौत हो चुकी है। परिवार पर लगातार दुखों का पहाड़ टूटा है। पोस्टमार्टम के बाद भारती के शव को नजीराबाद स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
कानपुर: लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव तख्त के नीचे छिपाकर आरोपी फरार

कानपुर के रायपुरवा में युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर शव तख्त के नीचे छिपाया, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
Category: uttar pradesh kanpur crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
