News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास

कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास

कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ, वहीं मनीराम बागिया में सीवर चोक से लोग 15 दिन से परेशान हैं।

भैरोघाट से खलासी लाइन क्षेत्र में 70 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण परियोजना का शुभारंभ कर दिया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्रीय निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है और आने-जाने की सुविधा बढ़ाना है। सड़क बनने से न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। भाजपा विधायक नीलिमा कटियार ने भैरोघाट चौराहा से एलेन हाउस स्कूल चौराहा तक आरसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया।

पिछले सात वर्षों से इस मार्ग की हालत खराब थी, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। सड़क के निर्माण के बाद इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि लंबे समय से टूटी सड़क के कारण आवाजाही कठिन हो रही थी और अब इस परियोजना से जीवन आसान होगा।

हालांकि, क्षेत्र में एक और गंभीर समस्या भी बनी हुई है। मनीराम बागिया वार्ड 104 में पिछले 15 दिनों से सीवर लाइन चोक होने के कारण नालियों और सड़कों पर पानी भरा हुआ है। इससे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैल गई है और व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है। स्थानीय निवासी प्रशांत शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज खंडेलवाल, सुनील गुप्ता और आशीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नगर निगम, वार्ड पार्षद और क्षेत्रीय विधायक को शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जलकल जोन एक के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि मेस्टन रोड में 40 फीट गहरी सीवर लाइन चोक हो गई है। इसे जेटिंग मशीन के माध्यम से साफ किया जा रहा है और मनीराम बागिया में तीन पंप सीवर के पानी की निकासी के लिए लगाए गए हैं।

इसके अलावा, जूही हमीरपुर रोड और जलपा नगर में भी जलभराव की समस्या गंभीर बनी हुई है। कुछ घरों में पानी लगभग एक फीट तक भर गया है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद मेट्रो, जलकल और जल निगम की संयुक्त टीम क्षेत्रीय पार्षदों के साथ निरीक्षण करेगी। टीम जूही हमीरपुर रोड, जलपा नगर और परमपुरवा में सीवर लाइन की स्थिति का जायजा लेकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करेगी।

यह परियोजना और निरीक्षण दोनों ही स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार और क्षेत्रीय विकास को लेकर उम्मीद जगाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ जल निकासी और सीवर लाइन की मरम्मत पर भी प्राथमिकता दी जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS