कानपुर: निराला नगर क्षेत्र में शुक्रवार को एक असाधारण दृश्य देखने को मिला, जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत गणेश प्रतिमाएं हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंच गई। फुटपाथ पर स्थापित मूर्तियों को देखकर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद मूर्ति कलाकारों में अफरा-तफरी मच गई और वे अपनी कला तथा आस्था दोनों के लिए सड़क पर उतर आए।
मौके पर खुद मेयर प्रमिला पांडेय भी मौजूद रहीं, जो नगर निगम की इस कार्रवाई की निगरानी कर रही थीं। मूर्तिकारों का कहना था कि वे केवल कुछ दिन के लिए प्रतिमाएं बनाकर बिक्री करते हैं और यह उनका साल भर के रोज़गार का प्रमुख जरिया होता है। एक महिला मूर्तिकार, जो अपनी बनाई प्रतिमाओं के पास बैठी थीं, जब बुलडोजर उनकी ओर बढ़ता दिखा, तो वह रोते हुए हाथ जोड़कर उसके सामने खड़ी हो गईं। यह दृश्य आसपास खड़े लोगों की आंखें भी नम कर गया।
मूर्तिकारों ने मेयर से भावुक अपील की कि कम से कम गणेश चतुर्थी तक उन्हें अपना काम करने दिया जाए। काफी मान-मनौव्वल और बातचीत के बाद मेयर प्रमिला पांडेय ने कलाकारों को तीन घंटे की मोहलत दी, ताकि वे अपनी प्रतिमाएं स्वयं हटा सकें और किसी प्रकार की क्षति से बच सकें। साथ ही नगर निगम की टीम ने मौके पर कुछ मूर्ति विक्रेताओं से ‘यूजर चार्ज’ के नाम पर दो हजार रुपये की रसीद भी काटी, जिससे कुछ कलाकारों में असंतोष देखा गया।
मेयर प्रमिला पांडेय ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि सार्वजनिक स्थानों विशेष रूप से फुटपाथ पर अतिक्रमण से राहगीरों को कठिनाई होती है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि नगर निगम कलाकारों की पीड़ा को समझता है और यही कारण है कि उन्हें समय देकर कार्रवाई में लचीलापन दिखाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर शहर में त्योहारों के दौरान अस्थायी व्यवसाय और प्रशासनिक कार्रवाई के बीच संतुलन की चुनौती को उजागर किया है। जहां एक ओर शहर को सुव्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय कारीगरों की जीविका और आस्था भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
कानपुर: फुटपाथ पर गणेश प्रतिमाएं हटाने पहुंचा नगर निगम का बुलडोजर, महिला मूर्तिकार ने लगाई गुहार

कानपुर में नगर निगम ने फुटपाथ से गणेश प्रतिमाएं हटाने की कार्रवाई शुरू की, महिला मूर्तिकार ने रोते हुए गुहार लगाई।
Category: uttar pradesh kanpur local news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी के 51वें काशी प्रवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जताया कृतज्ञता भाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें ऐतिहासिक वाराणसी प्रवास पर काशीवासियों ने भव्य स्वागत किया, दर्शाया आत्मीय लगाव।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 10:39 PM
-
शाहरुख खान और विक्रांत बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान
दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित, '12th Fail' सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनी, शाहरुख व विक्रांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 10:09 PM
-
वाराणसी: गंगा-वरुणा के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन सख्त, पुलिस और डीएम ने किया दौरा
वाराणसी प्रशासन ने गंगा-वरुणा के बढ़ते जलस्तर पर सुरक्षा व निगरानी सख्त की, पुलिस-डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 10:00 PM
-
लखनऊ: MBA के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी डिप्रेशन की बात
लखनऊ में 21 वर्षीय एमबीए छात्र आर्यन यादव ने परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 09:03 PM
-
भदोही: विधायक जाहिद बेग 317 दिन बाद नैनी जेल से रिहा हुए, बोले न्यायपालिका पर भरोसा
मानव तस्करी आरोपों में बंद भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग 317 दिन बाद नैनी जेल से रिहा हुए और उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसे की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Aug 2025, 09:01 PM