News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर नौबस्ता में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, पहचान नहीं

कानपुर नौबस्ता में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, पहचान नहीं

कानपुर के नौबस्ता सागर हाईवे पर डंपर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार, गुस्साए लोगों ने जाम लगाया।

कानपुर में नौबस्ता सागर हाईवे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बुधवार देर शाम हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के वसंत विहार मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन लेकर नौबस्ता बाईपास की ओर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और राहगीरों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।

हादसे से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी जिससे यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हनुमंत विहार थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब पैंतीस वर्ष आंकी गई है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार मृतक के पास से एक मोबाइल फोन मिला है जिस पर लॉक लगा हुआ है। मोबाइल को अनलॉक कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि परिजनों से संपर्क किया जा सके। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है। वहीं डंपर चालक की तलाश के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। नौबस्ता सागर हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS