News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: पनकी पावर प्लांट के एक्सइएन अतुल कुमार राय रहस्यमय ढंग से लापता, कार मिली

कानपुर: पनकी पावर प्लांट के एक्सइएन अतुल कुमार राय रहस्यमय ढंग से लापता, कार मिली

कानपुर में पनकी पावर प्लांट के एक्सइएन अतुल कुमार राय ड्यूटी के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं, उनकी कार गंगा पुल पर लावारिस मिली।

कानपुर: पनकी पावर प्लांट में तैनात एक्सइएन अतुल कुमार राय के अचानक लापता होने की रहस्यमय घटना ने पूरे प्रशासन को सतर्क कर दिया है। मंगलवार देर रात ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले अतुल कुमार सीधे पावर प्लांट नहीं गए, बल्कि एमआईजी स्थित उस फ्लैट पर पहुंचे जहां उनकी पत्नी अनीता राय रहती हैं। दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे और मंगलवार रात भी बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया।

पुलिस के मुताबिक रात करीब सवा ग्यारह बजे पत्नी ने 1090 पर फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाया गया। अलग अलग रहने पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने पत्नी को घर पहुंचाया, जबकि अतुल कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से पनकी पावर प्लांट स्थित ऑफिस गए। रात सवा एक बजे वह ऑफिस पहुंचे और रात 2 बजकर 19 मिनट पर अपनी निजी कार आईटेन लेकर बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।

बुधवार शाम जाजमऊ स्थित गंगा पुल पर उनकी आईटेन कार लावारिश हालत में खड़ी मिली। जांच में स्पष्ट हुआ कि कार सुबह सात बजे से वहीं खड़ी थी। कार मिलने के बाद उनके पिता अवधेश राय ने पनकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पिता के पास उनकी हालिया फोटो न होने के कारण थाने में हुई रात की घटना और एक्सइएन के गायब होने की कड़ी देर से जुड़ पाई।

अतुल कुमार राय मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। पनकी पावर प्लांट की ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे अतुल के परिवार में माता पिता, पत्नी अनीता, बेटी अदिति और बेटा कुशाग्र शामिल हैं। पत्नी पिछले कुछ समय से पनकी एमआईजी स्थित फ्लैट में अलग रह रही थीं। 18 वर्षीय बेटी अदिति दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही है, जबकि 13 वर्षीय बेटा कुशाग्र पनकी में उनसे ही रहता है।

अब पुलिस ने अतुल कुमार राय की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं। टीमें पनकी से जाजमऊ पुल तक के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। उधर गंगा नदी में भी मोटर बोट के जरिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह का ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है।

यह मामला लगातार कई सवाल खड़े कर रहा है और पावर प्लांट परिसर से लेकर जाजमऊ पुल तक पूरे मार्ग की गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS