कानपुर: पनकी पावर प्लांट में तैनात एक्सइएन अतुल कुमार राय के अचानक लापता होने की रहस्यमय घटना ने पूरे प्रशासन को सतर्क कर दिया है। मंगलवार देर रात ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकले अतुल कुमार सीधे पावर प्लांट नहीं गए, बल्कि एमआईजी स्थित उस फ्लैट पर पहुंचे जहां उनकी पत्नी अनीता राय रहती हैं। दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे और मंगलवार रात भी बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक रात करीब सवा ग्यारह बजे पत्नी ने 1090 पर फोन कर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाया गया। अलग अलग रहने पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने पत्नी को घर पहुंचाया, जबकि अतुल कुमार अपनी सरकारी गाड़ी से पनकी पावर प्लांट स्थित ऑफिस गए। रात सवा एक बजे वह ऑफिस पहुंचे और रात 2 बजकर 19 मिनट पर अपनी निजी कार आईटेन लेकर बाहर निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला।
बुधवार शाम जाजमऊ स्थित गंगा पुल पर उनकी आईटेन कार लावारिश हालत में खड़ी मिली। जांच में स्पष्ट हुआ कि कार सुबह सात बजे से वहीं खड़ी थी। कार मिलने के बाद उनके पिता अवधेश राय ने पनकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पिता के पास उनकी हालिया फोटो न होने के कारण थाने में हुई रात की घटना और एक्सइएन के गायब होने की कड़ी देर से जुड़ पाई।
अतुल कुमार राय मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। पनकी पावर प्लांट की ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे अतुल के परिवार में माता पिता, पत्नी अनीता, बेटी अदिति और बेटा कुशाग्र शामिल हैं। पत्नी पिछले कुछ समय से पनकी एमआईजी स्थित फ्लैट में अलग रह रही थीं। 18 वर्षीय बेटी अदिति दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही है, जबकि 13 वर्षीय बेटा कुशाग्र पनकी में उनसे ही रहता है।
अब पुलिस ने अतुल कुमार राय की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं। टीमें पनकी से जाजमऊ पुल तक के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। उधर गंगा नदी में भी मोटर बोट के जरिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह का ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है।
यह मामला लगातार कई सवाल खड़े कर रहा है और पावर प्लांट परिसर से लेकर जाजमऊ पुल तक पूरे मार्ग की गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है।
कानपुर: पनकी पावर प्लांट के एक्सइएन अतुल कुमार राय रहस्यमय ढंग से लापता, कार मिली

कानपुर में पनकी पावर प्लांट के एक्सइएन अतुल कुमार राय ड्यूटी के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं, उनकी कार गंगा पुल पर लावारिस मिली।
Category: uttar pradesh kanpur crime news
LATEST NEWS
-
उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ के असर से गिरा न्यूनतम तापमान, बलिया 8 डिग्री
उत्तर प्रदेश में ठंड ने रफ्तार पकड़ी, न्यूनतम तापमान में गिरावट से बलिया सबसे ठंडा रहा, अगले सप्ताह में बढ़ेगी सर्दी, नोएडा-गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता खराब।
BY : Tanishka upadhyay | 01 Dec 2025, 10:45 AM
-
वाराणसी से दुबई तक फैला कोडीन सिरप का अवैध कारोबार, अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का खुलासा
वाराणसी से दुबई तक फैले कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ, जिसके तार अब अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 01 Dec 2025, 10:31 AM
-
वाराणसी: रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत
वाराणसी में सोनबरसा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
BY : Garima Mishra | 01 Dec 2025, 10:23 AM
-
चंदौली में बीटेक छात्रों की लापरवाही, हर्ष फायरिंग की पिस्टल से दोस्त को मारी गोली
चंदौली में बीटेक छात्रों ने दोस्त की शादी में हर्ष फायरिंग के लिए खरीदी पिस्टल से गलती से अपने ही साथी को गोली मार दी, दो गिरफ्तार।
BY : Palak Yadav | 01 Dec 2025, 10:18 AM
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
