News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर: ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से एक ई-रिक्शा और पांच बैटरियां बरामद हुई हैं।

कानपुर में ई-रिक्शा और उसकी बैटरियों की चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। स्वरूप नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की एक ई-रिक्शा और पांच बैटरियां बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बगाही बाबूपुरवा निवासी आकाश, खाड़ेपुर अर्रा निवासी विशाल शर्मा और महादेव नगर कच्ची बस्ती का रहने वाला मोहित कठेरिया शामिल हैं। तीनों को स्वरूप नगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हाल ही में सीसामऊ, ग्वालटोली और कर्नलगंज थाना क्षेत्रों में हुई ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की।

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक चोरी की ई-रिक्शा और पांच बैटरियां बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना आकाश है, जिसके खिलाफ पहले से नौ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विशाल शर्मा पर पांच और मोहित कठेरिया पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपी आपसी साझेदारी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी की गई बैटरियों को कम दाम पर बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।

पुलिस का कहना है कि आरोपी दिन के समय शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर ई-रिक्शा और खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। रात में मौका पाकर वे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बरामद बैटरियों और ई-रिक्शा की पहचान कराने के लिए पुलिस अब पीड़ित वाहन मालिकों से संपर्क कर रही है।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है ताकि पूरे नेटवर्क को समाप्त किया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS