कानपुर में ई-रिक्शा और उसकी बैटरियों की चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। स्वरूप नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की एक ई-रिक्शा और पांच बैटरियां बरामद की गई हैं। पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लंबे समय से शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बगाही बाबूपुरवा निवासी आकाश, खाड़ेपुर अर्रा निवासी विशाल शर्मा और महादेव नगर कच्ची बस्ती का रहने वाला मोहित कठेरिया शामिल हैं। तीनों को स्वरूप नगर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हाल ही में सीसामऊ, ग्वालटोली और कर्नलगंज थाना क्षेत्रों में हुई ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता कबूल की।
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक चोरी की ई-रिक्शा और पांच बैटरियां बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना आकाश है, जिसके खिलाफ पहले से नौ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विशाल शर्मा पर पांच और मोहित कठेरिया पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपी आपसी साझेदारी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी की गई बैटरियों को कम दाम पर बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।
पुलिस का कहना है कि आरोपी दिन के समय शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर ई-रिक्शा और खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। रात में मौका पाकर वे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बरामद बैटरियों और ई-रिक्शा की पहचान कराने के लिए पुलिस अब पीड़ित वाहन मालिकों से संपर्क कर रही है।
डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है ताकि पूरे नेटवर्क को समाप्त किया जा सके।
कानपुर: ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से एक ई-रिक्शा और पांच बैटरियां बरामद हुई हैं।
Category: uttar pradesh kanpur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
