कानपुर: अफीम कोठी के पास स्थित राखी मंडी क्षेत्र में बुधवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर एक कबाड़ गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास बने करीब 25 से अधिक कबाड़ गोदामों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज लपटों और धुएं के कारण इलाके में अफरा तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और कोई जनहानि नहीं हुई।
राखी मंडी में पिछले 40 वर्षों से बड़ी संख्या में परिवार झोपड़ियों में रहते हैं और करीब दो दशक से कई लोगों ने यहां टीन शेड और टट्टर के नीचे कबाड़ के गोदाम बना रखे हैं। गोदामों में प्लास्टिक, रबर, इलेक्ट्रॉनिक स्क्रैप और अन्य ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त राहत दल भी बुलाए गए। अग्निशमन कर्मियों ने करीब चार घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि एहतियात के तौर पर कई स्थानों पर अभी भी पानी डाला जा रहा है, क्योंकि राख के नीचे कई जगह आग सुलगती हुई नजर आई।
बैकहो लोडर की मदद से जले हुए कबाड़ को हटाया जा रहा है ताकि आग के किसी भी संभावित स्रोत को खत्म किया जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि राखी मंडी में इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। दो साल पहले भी इसी इलाके में भीषण आग लगने से करीब 50 से 60 कबाड़ गोदाम और झुग्गियां जलकर नष्ट हो गए थे, लेकिन इसके बाद भी सुरक्षा इंतजामों में खास सुधार नहीं हुआ।
किदवई नगर के अग्निशमन अधिकारी कामता प्रसाद ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि किन घरों और गोदामों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जाएगी।
इलाके के लोग अब प्रशासन से स्थायी समाधान और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
कानपुर: राखी मंडी में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 25 से अधिक घर-दुकानें चपेट में आ गईं

कानपुर की राखी मंडी में कबाड़ गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसने 25 से अधिक गोदामों और घरों को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
Category: uttar pradesh kanpur disaster
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
