News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर चोरी केस: दो ज्वैलर्स सहित चार और आरोपी गिरफ्तार, नगदी व चांदी बरामद

कानपुर चोरी केस: दो ज्वैलर्स सहित चार और आरोपी गिरफ्तार, नगदी व चांदी बरामद

कानपुर में बैंक मैनेजर के घर चोरी मामले में पुलिस ने दो ज्वैलर्स समेत चार और आरोपियों को पकड़ा है, जिनसे नगदी व चांदी बरामद हुई।

कानपुर के रतनलाल नगर में बैंक मैनेजर के घर हुई 40 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोविंद नगर पुलिस ने दो ज्वैलर्स समेत चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के सात चांदी के सिक्के और 51,290 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

यह घटना सात सितंबर की है, जब रतनलाल नगर निवासी इंदरप्रीत चावला, जो इंडसइंड बैंक में मैनेजर हैं, अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार के साथ रेस्टोरेंट गए थे। घर पर ताला लगाकर वे रात में लौटे तो देखा कि दो चोर पीछे के मकान की छत की ओर भाग रहे थे। जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर से करीब 40 हजार रुपये नकद और लगभग 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे।

पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सबसे पहले मुख्य आरोपित छोटू उर्फ करिया और बब्बी उर्फ कुलदीप को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में छोटू ने बताया था कि चोरी का कुछ सामान उसने अपने सौतेले पिता धर्मेंद्र को दिया था। इसके बाद धर्मेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

थाना प्रभारी रिकेश सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र से पूछताछ के दौरान नए सुराग मिले। उसने बताया कि चोरी के कुछ गहने हमीरपुर मौदहा के हुसैनगंज निवासी शम्सुद्दीन के जरिये उपरौंस कस्बा के सर्राफ धर्मेंद्र सोनी और कजियाना के मूलचंद्र सोनी को बेचे गए थे। इसके अलावा कुछ सामान छोटू के भाई जितेंद्र उर्फ लल्ला, निवासी नौगवां कंचौसी (औरैया) को दिया गया था।

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि चारों आरोपी दबौली गांव में छिपे हुए हैं। इसके बाद टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अब चोरी के बाकी गहनों की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे गिरोह ने मिलकर इस चोरी की योजना बनाई थी। पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद एक-एक कड़ी जोड़ते हुए अब पूरा नेटवर्क सामने आ गया है। चोरी के शेष माल की बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS