News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

बर्रा में शराब पीने के विवाद में छोटे भाई ने नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार

बर्रा में शराब पीने के विवाद में छोटे भाई ने नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार

कानपुर के बर्रा में शराब विवाद को लेकर छोटे भाई ने दोस्त संग मिलकर नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार।

कानपुर के बर्रा विश्व बैंक क्षेत्र में चौंकाने वाली वारदात सामने आई है जहां छोटे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नेत्रहीन बड़े भाई की हत्या कर दी। मामला बुधवार देर रात का है। मृतक 42 वर्षीय कुंदन अपने छोटे भाई चंदन और बहन कंचन के साथ एच ब्लॉक कॉलोनी में रहता था। परिवार के अनुसार चंदन अक्सर अपने दोस्तों को घर में बुलाकर शराब पीता था और इसका विरोध करने को लेकर बड़े भाई कुंदन से उसका विवाद बढ़ता जा रहा था।

कंचन ने बताया कि बुधवार रात चंदन अपने दोस्त राजू चौरसिया को घर लेकर आया और दोनों ने शराब पीना शुरू कर दिया। इस दौरान घर लौटने पर चंदन ने बहन कंचन से भी मारपीट की। उसने बताया कि किसी तरह जान बचाने के बाद वह ऊपर चली गई। तभी नीचे से शोर सुनाई दिया और कुंदन ने शराब पीने का विरोध किया। इससे गुस्से में आए चंदन और उसके साथी राजू ने मिलकर कुंदन पर चाकू से कई वार किए और उसके सिर व चेहरे पर भारी वस्तु से हमला किया।

जब चीखें अचानक शांत हो गईं तो कंचन ऊपर से नीचे पहुंची और देखा कि चंदन और राजू तेजी से घर के बाहर भाग रहे थे। अंदर कुंदन का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी भी जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। बर्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजू चौरसिया को पकड़ लिया, जबकि चंदन फरार हो गया।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि राजू से पूछताछ की जा रही है और मुख्य आरोपी चंदन की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या का कारण घर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद को माना जा रहा है। मृतक कुंदन नेत्रहीन था और अक्सर भाई को गलत संगति और शराबखोरी से दूर रहने की सलाह देता था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक चंदन पिछले कुछ समय से नशे का आदी हो गया था और कई बार पड़ोसियों ने भी उसके व्यवहार की शिकायत की थी। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिवार इस घटना से सदमे में है, जबकि मोहल्ले में भी डर और तनाव का माहौल है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS