News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कासगंज: पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

कासगंज: पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष, 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

कासगंज के गंजडुंडवारा में पारिवारिक विवाद हिंसक हो उठा, आरोपी ने बहनोई के ससुर की चाकू मारकर हत्या कर दी।

कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार शाम लगभग छह बजे की है जब आरोपी ने अपनी बहन के ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई।

घटना गनेशपुर क्षेत्र के पश्चिम थोक मोहल्ले की है। यहां के निवासी नूर मोहम्मद पुत्र नोसे अपने घर के पास मौजूद थे, तभी उनके ही परिजन अनस पुत्र बली मोहम्मद ने अचानक उन पर चाकू से पेट में वार कर दिया। नूर मोहम्मद लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल और फिर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी भोजराज अवस्थी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा पाया गया है। आरोपी अनस की बहन निशा की शादी लगभग चार वर्ष पहले मृतक नूर मोहम्मद के पुत्र गुलफाम से हुई थी। पति-पत्नी के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था और गुलफाम तलाक देना चाहता था। इसी तनाव के चलते दोनों परिवारों में विवाद गहराता जा रहा था।

बताया गया कि इसी विवाद से गुस्से में आकर अनस ने आवेश में नूर मोहम्मद पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रूप से यह मामला जानलेवा हमले का था, लेकिन घायल की मौत हो जाने के बाद इसे हत्या की धारा 103 के तहत परिवर्तित किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर अफसोस जताया है और कहा है कि पारिवारिक विवाद को बातचीत से सुलझाया जा सकता था। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच जारी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS