काशी के रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर स्थित छह बीघा जमीन पर कोयला डिपो के संचालन को लेकर काशी नरेश की बेटियों, विष्णु प्रिया और कृष्ण प्रिया ने डीएम वाराणसी को पत्र लिखकर इसे हटाने की मांग की है। दोनों ने अपने लेटर में लिखा है कि नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होने और आसपास आबादी बढ़ने के कारण कोयला डिपो से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। इसके चलते वे चाहते हैं कि डिपो को तुरंत बंद कराया जाए।
कोयला डिपो साल 2020 में कानपुर के व्यापारी वीरेंद्र गुप्ता द्वारा दीपावली के समय खोला गया था। शुरुआत में इसे केवल व्यापारिक उद्देश्यों के लिए लिया गया था, लेकिन कुछ ही महीनों में व्यापारी ने बड़े पैमाने पर कोयले का भंडारण शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और राजपरिवार की बेटियों ने कई बार विरोध किया और समझाया, लेकिन डिपो संचालक ने इसे बंद नहीं किया।
स्थानीय जनता और भाजपा महानगर कार्यसमिति के सदस्य विमलेश कुमार सिंह ने 2021 में लगातार धरना प्रदर्शन कर डिपो को बंद कराने की मांग की थी। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के बाद प्रदूषण, राजस्व, खनन और अन्य विभागों के निरीक्षण के आधार पर डिपो को सील कर दिया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई और कोर्ट के आदेशों के बाद डिपो दोबारा खुल गया।
विष्णुप्रिया और कृष्णप्रिया ने पत्र में यह भी लिखा है कि यदि डिपो को जल्द ही हटाया नहीं गया तो वे दीपावली के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराएंगी। उनका कहना है कि कोयला डिपो के संचालन से न केवल स्वास्थ्य खतरे बढ़ रहे हैं बल्कि जमीन की शांति और स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर भी असर पड़ रहा है।
यह मामला शहर में पर्यावरण, स्वास्थ्य और कानूनी नियमों के बीच संतुलन बनाए रखने की चुनौती को उजागर करता है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं आया है, और राजपरिवार की बेटियों की पहल से यह मामला फिर से सुर्खियों में है।
वाराणसी: काशी नरेश की बेटियों ने कोदोपुर की जमीन से कोयला डिपो हटाने की मांग की

काशी नरेश की बेटियों ने डीएम वाराणसी को पत्र लिखकर कोदोपुर स्थित कोयला डिपो को स्वास्थ्य खतरों के कारण तुरंत बंद कराने की मांग की है।
Category: uttar pradesh varanasi environment
LATEST NEWS
-
अयोध्या: दीपोत्सव 2025 में सरयू तट पर 26 लाख दीपों से जगमगाई रामनगरी, बना विश्व रिकॉर्ड
अयोध्या में दीपोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू आरती कर नए भारत की पहचान बताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Oct 2025, 09:02 PM
-
वाराणसी में वित्तीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना गिरफ्तार बाकी सदस्यों की तलाश
वाराणसी पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए, उसके मुख्य सरगना शरद भार्गव को सोनीपत से दबोचा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Oct 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी का 5.48 करोड़ का स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन 10 दिन में ही खराब, कूड़ा फिर से बिखरा
वाराणसी में 5.48 करोड़ की लागत से बना स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्टेशन उद्घाटन के 10 दिन बाद ही खराब हो गया, जिससे स्वच्छता प्रयासों को बड़ा झटका लगा है।
BY : Shriti Chatterjee | 19 Oct 2025, 02:13 PM
-
लखनऊ में दशहरा-धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बनाए रिकॉर्ड, 538 करोड़ की बिक्री
लखनऊ में दशहरा और धनतेरस पर ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने 538 करोड़ से अधिक की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें महंगी लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं।
BY : Yash Agrawal | 19 Oct 2025, 02:00 PM
-
लखनऊ में नशामुक्त मैराथन में दौड़े हजारों लोग, सांसद कौशल किशोर ने किया नेतृत्व
लखनऊ में रविवार को हजारों लोगों ने नशामुक्त मैराथन में भाग लिया, जिसका उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली और नशामुक्त समाज का संदेश फैलाना था।
BY : Yash Agrawal | 19 Oct 2025, 01:42 PM