कानपुर में अवैध प्लाटिंग और बिना स्वीकृत नक्शे के हो रहे निर्माणों के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण ने सख्त अभियान जारी रखा है। अभियान के छठवें दिन भी केडीए की टीम ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए कटरी ख्यौरा और हिन्दूपुर क्षेत्रों में साढ़े नौ बीघा जमीन पर बिना लेआउट के विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही ढाई बीघा जमीन पर बिना नक्शे के किए जा रहे निर्माण को सील किया गया जबकि साढ़े चार बीघा जमीन पर चल रहे निर्माण कार्यों को तत्काल रोकने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
यह कार्रवाई केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी डा रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम ने कटरी ख्यौरा में प्रिया गुप्ता और अन्य लोगों द्वारा साढ़े पांच बीघा जमीन पर बिना लेआउट के की जा रही प्लाटिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा हिन्दूपुर में विजय और अन्य लोगों द्वारा चार बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान तीन बैकहो लोडर मशीनों की मदद से सड़क नाला बाउंड्रीवाल बिजली के खंभे पिलर एंट्री गेट सीवर लाइन और लगभग पैंतीस बिजली के खंभों सहित इंटरलाकिंग को तोड़कर उखाड़ दिया गया।
इसके अलावा समृद्धि विहार फेस दो प्रतापपुरहरी में राहुल सिंह राजेश कुशवाहा और अन्य लोगों द्वारा ढाई बीघा जमीन पर बिना नक्शे के कराए जा रहे निर्माण को केडीए ने सील कर दिया। वहीं नवाबगंज और बिठूर से जुड़े ग्रामों में साढ़े चार बीघा जमीन पर बिना स्वीकृति के हो रहे निर्माण कार्यों को नोटिस जारी कर दस्तावेज तलब किए गए हैं। न्यू कानपुर सिटी योजना के आसपास हो रहे निर्माणों पर भी प्राधिकरण की ओर से नोटिस दी गई है।
विशेष कार्याधिकारी डा रवि प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि बिना नक्शे के किए जा रहे किसी भी निर्माण को सील किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ क्षेत्रों में तैनात सुपरवाइजरों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हो रहे हैं। जवाहर नगर नेहरू नगर पी रोड बर्रा सहित कई इलाकों में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जांच की जा रही है।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे जमीन खरीदने या निर्माण कराने से पहले स्वीकृत लेआउट और नक्शे की जांच अवश्य कर लें।
