कानपुर सेंट्रल पर सहायक अध्यापक परीक्षा के बाद उमड़ी भीड़, जनरल से एसी कोच तक में चढ़े अभ्यर्थी

2 Min Read
सहायक अध्यापक प्रशिक्षित परीक्षा के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लौटते परीक्षार्थी।

कानपुर में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा समाप्त होते ही सेंट्रल स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के जिलों और शहरों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी शाम होते ही स्टेशन की ओर लौटने लगे, जिससे प्लेटफार्मों पर देर शाम तक अत्यधिक भीड़ बनी रही। हालात ऐसे हो गए कि जनरल कोच से लेकर एसी कोच तक में परीक्षार्थी चढ़ते नजर आए।

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। दूसरी पाली के बाद जैसे ही अभ्यर्थी केंद्रों से निकले, सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्लेटफार्मों पर बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के जमा होने से स्टेशन परिसर में अव्यवस्था की स्थिति बन गई। कई ट्रेनों के आने के समय कोचों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की तक की नौबत आ गई।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया। रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार घोषणाएं कराई जाती रहीं कि केवल वही यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद रहें जिनकी ट्रेन आने वाली हो, लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाना मुश्किल रहा।

इस अव्यवस्था का असर सामान्य यात्रियों पर भी पड़ा। कई यात्रियों को कोचों में प्रवेश करने में परेशानी हुई, वहीं कुछ को भीड़ के चलते अपनी सीट तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर नाराजगी भी जताई।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के दिनों में अतिरिक्त भीड़ की संभावना पहले से थी, जिसके चलते सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। स्थिति पर लगातार नजर रखी गई और ट्रेनों के रवाना होने के साथ धीरे धीरे भीड़ कम होती गई। हालांकि, परीक्षा के कारण पैदा हुई इस भीड़ ने स्टेशन पर व्यवस्थाओं की चुनौतियों को एक बार फिर सामने ला दिया।