केशव मौर्य का दावा: 2027 में BJP की 2017 से बड़ी जीत, सपा का PDA मॉडल होगा ध्वस्त

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
4 Min Read
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा—2027 में भाजपा 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोलते हुए वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2027 में 2017 से भी बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। इस जीत के साथ ही समाजवादी पार्टी का तथाकथित पीडीए मॉडल पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगा और उसकी राजनीति का आधार समाप्त हो जाएगा। मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का परिवारवाद, दादागिरी और तुष्टिकरण की राजनीति अब जनता के बीच स्वीकार्य नहीं है और उसका अंत तय है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस का कहीं कोई अस्तित्व नजर नहीं आता। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार जैसे राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़े लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले पूरी तरह गायब हो चुके हैं। उनके अनुसार विपक्ष इस समय पूरी तरह हताशा और निराशा की स्थिति में है क्योंकि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और जनता का भरोसा मजबूत हुआ है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की जीत और बढ़ते प्रभाव से यह साफ हो गया है कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है। इसी नीति की वजह से समाज के हर वर्ग का समर्थन पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्ष 2047 तक न कांग्रेस सत्ता में आएगी और न ही समाजवादी पार्टी या राष्ट्रीय जनता दल जैसी पार्टियां केंद्र या बड़े राज्यों में सरकार बना पाएंगी।

उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में बची खुची तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में डीएमके भी आने वाले समय में सत्ता से बाहर होंगी। मौर्य ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल में भी भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी और वहां की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उनके अनुसार देश की राजनीति अब स्थिरता और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है और जनता बार बार वही सरकार चुन रही है जो सुशासन और विकास दे रही है।

यूजीसी से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी वर्ग में कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा अगड़े पिछड़े और अनुसूचित जातियों की त्रिवेणी है जैसे गंगा यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी होती है। पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है और सबको सम्मान देने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यही सामाजिक समरसता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है।

अपने बयान के अंत में केशव प्रसाद मौर्य ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके चरणों में प्रणाम करते हैं। उन्होंने उनसे आग्रह किया कि वह स्नान कर इस पूरे विषय का समापन करें। मौर्य के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और विपक्षी दलों की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।