News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

केसरिया वाहिनी की टीम में खेले पूर्व खिलाड़ी यूसुफ खान, लेकिन जीत लंकाशायर की झोली में

केसरिया वाहिनी की टीम में खेले पूर्व खिलाड़ी यूसुफ खान, लेकिन जीत लंकाशायर की झोली में

खैराबाद के कज़ियारा मैदान में स्वर्गीय शांति देवी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पुराने स्टार खिलाड़ियों का रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें लंकाशायर ने जीत दर्ज की।

खैराबाद: कज़ियारा मैदान में स्वर्गीय शांति देवी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात खेले गए मुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जब खैराबाद के पुराने स्टार खिलाड़ियों, यूसुफ खान, मयंक बाजपेई, लकी माखुपुर, गौरव मिश्रा, पवन पांडे और सब्बू भाई मैदान पर उतरे। वर्षों बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बैट और बॉल संभालते देखने के लिए स्थानीय लोगों में उत्साह चरम पर रहा और पूरा ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भर गया।

मैच में केसरिया वाहिनी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी शुरुआत की। माखुपुर के पवन पांडे और पूर्व खिलाड़ी यूसुफ खान के बीच शानदार साझेदारी ने टीम को संभाला और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और तालियों की गड़गड़ाहट मैदान में गूंजती रही। इस दमदार साझेदारी की बदौलत केसरिया वाहिनी ने 72 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। हालांकि उम्र का असर और अभ्यास की कमी खेल में साफ झलक रही थी।

दूसरी पारी में युवाओं से सजी लंकाशायर की टीम ने आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया। दमदार शॉट्स और तेज़ रनिंग बिटवीन द विकेट्स ने जल्द ही मैच का रुख पलट दिया। अंततः लंकाशायर ने निर्धारित ओवरों से पहले ही जीत दर्ज कर ली और दर्शकों को शानदार मुकाबले का तोहफा दिया।

मैच के बाद केसरिया वाहिनी की हार पर टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई। कोच आलोक बाजपेई ने साफ शब्दों में कहा कि आने वाले मैचों में टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। वहीं, फील्डिंग कोच रेहान खान, बॉलिंग कोच आसिफ हुसैन और बैटिंग कोच फरीद अंसारी ने भी खिलाड़ियों की जमकर क्लास ली। टीम के फिजियोथेरेपिस्ट बादशाह अंसारी के कामकाज को लेकर भी आलोचना हुई और उनसे फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की अपेक्षा जताई गई।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस बात पर खुशी जताई कि एक साधारण स्थानीय मुकाबले को देखने हजारों की भीड़ जुट रही है। दर्शकों का उत्साह इस कदर था कि मैदान छोटा पड़ गया और कई लोग बाहर खड़े होकर ही खेल का आनंद लेते रहे।

आपको बताते चले कि यह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता के प्रायोजन से आयोजित हो रहा है। प्रतियोगिता में गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर जैसी जगहों से बेहतरीन टीमें भाग ले रही हैं। यही कारण है कि पूरे क्षेत्र में इस टूर्नामेंट की चर्चा हर गली-कूचे में हो रही है और इसे खेल के साथ-साथ स्थानीय खेल संस्कृति को जीवित रखने की एक अहम पहल माना जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS