News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: महिला दरोगा ने दिखाई हिम्मत, भगोने में बैठाकर 40 फीट गहरे कुएं से युवक को बचाया

वाराणसी: महिला दरोगा ने दिखाई हिम्मत, भगोने में बैठाकर 40 फीट गहरे कुएं से युवक को बचाया

वाराणसी में महिला दरोगा मीनू सिंह ने 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरे नशेड़ी युवक को 20 मिनट में सुरक्षित बाहर निकाला।

वाराणसी: शुक्रवार देर शाम एक अनोखा लेकिन साहसिक रेस्क्यू अभियान देखने को मिला, जब एक महिला दरोगा ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से एक युवक की जान बचा ली। मामला सारनाथ थाना क्षेत्र के अटल नगर कॉलोनी का है, जहां एक युवक नशे की हालत में गलती से 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाकर मदद मांगी और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

कुएं में पानी नहीं था, जिससे युवक की जान तो बच गई लेकिन उसे हल्की चोटें आईं। पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लेने के बाद रस्सी और एक बड़े भगोने की मदद से बचाव योजना बनाई। दरोगा मीनू सिंह ने खुद मौके पर खड़े होकर टीम को निर्देश दिए और ग्रामीणों के सहयोग से रस्सी के सहारे भगोना कुएं में उतारा गया। कुएं में फंसा युवक भगोने में बैठ गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर रस्सी खींचनी शुरू की। करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घायल युवक की पहचान बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में वाराणसी में पेंटर का काम करता है। वह शुक्रवार की रात अपने ठेकेदार से मजदूरी का बकाया पैसा लेने गया था। इस दौरान उसने शराब पी रखी थी और अंधेरे में रास्ता न देख पाने के कारण वह सूखे कुएं में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे गिरते हुए देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि कुएं की गहराई और अंधेरे के कारण रेस्क्यू कठिन था, लेकिन ग्रामीणों की मदद और टीमवर्क से युवक को बाहर निकाला जा सका। प्राथमिक उपचार के लिए उसे अस्पताल भेजा गया, जहां से इलाज के बाद उसे घर जाने की अनुमति दे दी गई।

सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और चिकित्सा सुविधा दिलाई। उन्होंने महिला दरोगा मीनू सिंह की तत्परता और साहस की सराहना की। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस मानवीय और संवेदनशील प्रयास की प्रशंसा की।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS