News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

झांसी: GIC ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते हुए LIC अधिकारी की मौत, स्वस्थ बताया जा रहा था

झांसी: GIC ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते हुए LIC अधिकारी की मौत, स्वस्थ बताया जा रहा था

झांसी के GIC ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते समय 30 वर्षीय LIC अधिकारी रविंद्र अहिरवार की अचानक मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक है।

झांसी: बुधवार सुबह झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर इलाके के GIC ग्राउंड पर 30 वर्षीय LIC अधिकारी रविंद्र कुमार अहिरवार की क्रिकेट खेलते समय अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रविंद्र अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे और मैच के दौरान बॉलिंग करते हुए बीच में पानी पिया। इसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे उल्टियां करने लगे। कुछ ही क्षणों में वे मैदान पर ही गिर पड़े।

मौके पर मौजूद दोस्तों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और रविंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। यह घटना परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के लिए सदमे की स्थिति पैदा कर गई है, क्योंकि रविंद्र पूरी तरह स्वस्थ बताए जाते थे।

परिवार ने बताया कि रविंद्र को कोई पुरानी बीमारी नहीं थी। तीन महीने पहले उनका नियमित स्वास्थ्य जांच भी कराया गया था जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया। वे दो साल पहले भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए थे और खेलकूद में बहुत रुचि रखते थे। दोस्तों के अनुसार, वे अक्सर क्रिकेट खेलते थे। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के कारण ऑफिस में छुट्टी थी और रविंद्र सुबह सात बजे अपने दोस्तों के साथ GIC ग्राउंड पहुंचे थे। मैच के तीसरे ओवर में ही यह दुखद घटना हुई।

रविंद्र का परिवार नालगंज, सीपरी बाजार में रहता है। उनके पिता स्वामी प्रसाद अहिरवार राजमिस्त्री हैं। बड़े भाई विकास अहमदाबाद में मारुति कंपनी में कार्यरत हैं जबकि छोटे भाई अरविंद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। छोटे भाई अरविंद ने बताया कि घर से ग्राउंड लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है। तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके भाई को किसी प्रकार की बीमारी नहीं थी और वे हमेशा स्वस्थ और सक्रिय रहते थे।

पुलिस ने मौके पर मौजूद दोस्तों और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी। इस घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है और यह याद दिलाती है कि अचानक स्वास्थ्य आपातकाल किसी के साथ भी हो सकता है, चाहे वह युवा और पूरी तरह स्वस्थ ही क्यों न हो।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS