News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ में दशहरा-धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बनाए रिकॉर्ड, 538 करोड़ की बिक्री

लखनऊ में दशहरा-धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बनाए रिकॉर्ड, 538 करोड़ की बिक्री

लखनऊ में दशहरा और धनतेरस पर ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने 538 करोड़ से अधिक की बिक्री के साथ नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें महंगी लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं।

लखनऊ में इस दशहरा और धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल सेक्टर ने नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। अक्टूबर के केवल 18 दिनों में ही शहर में 538 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की गाड़ियां बिक गईं। खासकर धनतेरस पर ही 15 गाड़ियां ऐसी बिकीं जिनकी एक गाड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक रही। इनमें 2.17 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू आई-7 इलेक्ट्रिक कार सबसे महंगी और चर्चा में रही।

चिनहट, गोमतीनगर और फैजाबाद रोड के प्रमुख शोरूम में लगातार बुकिंग और डिलीवरी का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, इस बार धनतेरस शनिवार को पड़ने के कारण कई ग्राहकों ने गाड़ियों की डिलीवरी एक दिन पहले या बाद में ली। बीएमडब्ल्यू के चिनहट शोरूम की मैनेजर परमप्रीत कौर ने बताया कि इस सीजन में लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों और परफॉर्मेंस मॉडल्स दोनों की मांग में वृद्धि देखी गई। उन्होंने कहा कि कुल 45 यूनिट्स की डिलीवरी हुई, जिनमें दो बीएमडब्ल्यू M2 (लगभग 1.5 करोड़ रुपए की प्रतियूनिट) और एक आई-7 इलेक्ट्रिक शामिल है। आई-7 जैसे हाई-एंड मॉडल युवा उद्योगपतियों और एंट्री-लेवल लग्जरी खरीदारों दोनों के बीच लोकप्रिय साबित हुए हैं।

शोरूम में बिकने वाली कुल गाड़ियों में लगभग 45 प्रतिशत SUV, 30 प्रतिशत सेडान और 25 प्रतिशत लग्जरी और इलेक्ट्रिक वाहनों की रही। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एडवांस बुकिंग बोनस, एक्सचेंज बाउंस और वैरिएंट-अपग्रेड जैसी योजनाएं भी पेश की गईं। हालांकि कुछ बुकिंग्स वेटिंग और डिलीवरी समय को लेकर रि-शेड्यूल हुईं। इसके बावजूद, इस सीजन का बिक्री आंकड़ा शहर के ऑटो सेक्टर के लिए अभूतपूर्व रहा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS