News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, लोडर की टक्कर से युवक 50 मीटर घिसटा, हालत गंभीर

लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, लोडर की टक्कर से युवक 50 मीटर घिसटा, हालत गंभीर

लखनऊ के बंथरा में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, 50 मीटर तक घिसटने से गंभीर घायल अमन की हालत नाजुक है।

लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक लोडर के नीचे फंस गया और करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सादुल्लानगर निवासी किसान रामआसरे के बेटे अमन, उम्र 22 वर्ष, के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना बंथरा के बनी मोहन रोड पर बेंती के पास हुई। अमन अपनी बाइक से उन्नाव के सोहरामऊ में स्थित एक निजी कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उसकी बाइक को इतनी जोर से टक्कर मार दी कि मोटरसाइकिल लोडर के नीचे जा फंसी। मौके के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक और युवक दोनों लोडर के नीचे काफी दूर तक घसीटते चले गए जिससे अमन को गंभीर चोटें आईं।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने बेहतर इलाज की उम्मीद में उसे चिनहट स्थित शहीद पथ रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अमन की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

हादसे के बाद लोडर चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग निकला। बंथरा पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौके पर मिले साक्ष्यों और वाहन के आधार पर चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी। परिवार और ग्रामीणों ने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

यह दुर्घटना एक बार फिर संकेत देती है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे भारी वाहन सड़क सुरक्षा के लिए कितना बड़ा खतरा बन चुके हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS