News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: इंस्टाग्राम लाइव पर ब्यूटीशियन ने की आत्महत्या, पुलिस आठ मिनट में पहुंची

लखनऊ: इंस्टाग्राम लाइव पर ब्यूटीशियन ने की आत्महत्या, पुलिस आठ मिनट में पहुंची

लखनऊ में 25 वर्षीय ब्यूटीशियन जया पांडेय ने इंस्टाग्राम लाइव पर फांसी लगाई, पुलिस समय पर पहुंची पर बचा न सकी।

लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां एक ब्यूटीशियन ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। मृतका की पहचान अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के डिगी गांव की रहने वाली जया पांडेय के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई गई है। घटना सोमवार सुबह उस समय सामने आई जब जया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या करने की घोषणा कर दी। उसके सुसाइड अटेम्प्ट को देखते ही इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने तत्काल पुलिस को अलर्ट भेजा, जिसके बाद विभूतिखंड पुलिस की टीम आठ मिनट के भीतर उसके किराए के कमरे तक पहुंच गई। लेकिन तब तक जया फंदे पर झूल चुकी थी और उसकी सांसें थम चुकी थीं।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और तुरंत उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्टाग्राम लाइव के वीडियो में जया किसी से अपने प्रेम का जिक्र करती सुनाई दी और यह कहते हुए सुनी गई कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और आज मैं आत्महत्या कर रही हूं। उसकी बातें यह संकेत देती हैं कि वह मानसिक तनाव और भावनात्मक दबाव में थी लेकिन उसकी पीड़ा का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस उसके फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है ताकि अंतिम समय की बातचीत और संभावित कारणों का पता लगाया जा सके।

जया पांडेय पिछले कुछ महीनों से विभूतिखंड के विजयीपुर इलाके में एक मकान में किराए पर रह रही थी। वह सुबह करीब 11 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव हुई और कुछ ही मिनटों में उसकी हरकत ने सभी को स्तब्ध कर दिया। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मेटा से अलर्ट मिलते ही नजदीक में गश्त कर रही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जब वे पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला और दरवाजा तोड़कर खुलवाना पड़ा। अंदर जया पंखे से चादर के सहारे लटकी हुई मिली। पुलिस को मौके से उसके दो मोबाइल फोन मिले जिनमें पैटर्न लॉक लगा था। पुलिस का मानना है कि फोन अनलॉक होने पर प्रेम प्रसंग से जुड़ी बातचीत, चैट और अंतिम कॉल डिटेल का महत्वपूर्ण दस्तावेजी समर्थन मिल सकता है।

जया के पिता सत्यदेव पांडेय ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें समय पर घटनास्थल नहीं ले जाया, जबकि वे शुरू से जानकारी चाहते थे। उनका कहना है कि न तो उन्हें घटना का लाइव वीडियो दिखाया गया और न ही उनकी बेटी की अंतिम गतिविधियों को समझने में कोई मदद दी गई। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि परिजन पहले आने को तैयार नहीं थे और काफी समझाने के बाद वे दोपहर चार बजे लखनऊ पहुंचे जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

यह घटना समाज में बढ़ते मानसिक तनाव, संबंधों की जटिलता और सोशल मीडिया पर भावनात्मक निर्भरता को भी उजागर करती है। जया की मृत्यु ने उसके परिवार, परिचितों और स्थानीय समुदाय को गहरे दुख में डाल दिया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और उसके फोन

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS