लखनऊ: शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि सिटी इलेक्ट्रिक और एसी बसों के किराए में 2 से 5 रुपये तक की कटौती की जाएगी। इस कदम से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्री अब कम खर्च में शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच सकेंगे।
बैठक का आयोजन सोमवार शाम मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में तय किया गया कि प्रथम चार किलोमीटर की यात्रा का किराया 12 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया जाएगा, जबकि चार से सात किलोमीटर तक की दूरी के लिए अब यात्रियों को 15 रुपये देना होगा, जो पहले 20 रुपये था। निदेशक मंडल ने अप्रैल से सितंबर 2025 के संचालन परिणामों और बजट उपयोग की भी समीक्षा की।
इसके अलावा संविदा चालकों और परिचालकों को दीपावली के अवसर पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि 1500 और 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उन्हें उनके प्रदर्शन और सेवा के आधार पर दी जाएगी। बैठक में नई बसों की व्यवस्था के लिए शासन से अनुरोध करने का भी अनुमोदन दिया गया, ताकि शहर में परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता और सुविधा बढ़ाई जा सके।
साथ ही, स्क्रैप या निष्प्रयोगी हो चुकी बसों की नीलामी के लिए दरों में संशोधन करने का भी अनुमोदन बैठक में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, निदेशक, नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारी और प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी, मुख्य वित्त अधिकारी और संचालन प्रबंधक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
यह निर्णय शहर में सार्वजनिक परिवहन के बेहतर प्रबंधन और यात्रियों को राहत पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे कम दूरी की यात्राओं में आवागमन बढ़ेगा और यात्रियों को आर्थिक बोझ कम महसूस होगा।
लखनऊ में इलेक्ट्रिक और एसी बसों का किराया घटा, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट ने इलेक्ट्रिक और एसी बसों का किराया 2 से 5 रुपये तक घटाया, जिससे यात्रियों को कम दूरी की यात्रा में सुविधा होगी।
Category: uttar pradesh lucknow transport
LATEST NEWS
-
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा राष्ट्रीय गीत, नमामि गंगे ने दिया आतंकवाद भारत छोड़ो का संदेश
काशी विश्वनाथ धाम में नमामि गंगे ने राष्ट्रीय गीत गाकर आतंकवाद भारत छोड़ो का संदेश दिया, वंदे मातरम की 150वीं जयंती मनी।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:44 PM
-
मिर्जापुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को 21 साल की कठोर कारावास की सजा
मिर्जापुर की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी सतीश मिश्रा को पॉक्सो एक्ट के तहत 21 साल की कठोर कारावास, 20 हजार का अर्थदंड लगाया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 12:37 PM
-
आगरा: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, 13 नवंबर को शहर आगमन
महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा 13 नवंबर को आगरा लौटेंगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भव्य रोड शो की तैयारी की है।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:26 PM
-
आगरा: अटलपुरम के सुपर एचआइजी भूखंडों में कम रुचि, सिर्फ 34 आवेदन प्राप्त
आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप में सुपर एचआइजी भूखंडों के प्रति कम रुचि दिखी, बड़े आकार व कीमत के कारण 82 में से केवल 34 आवेदन आए।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
पिंडरा: सर्दी में गौशालाओं के रखरखाव को लेकर प्रशासन सख्त, बीडीओ ने किया निरीक्षण
पिंडरा में बीडीओ और डिप्टी सीवीओ ने गौशालाओं का निरीक्षण कर सर्दी से बचाव व बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:11 PM
