News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल

लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं, राहत कार्य जारी है।

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी दूर तक सुनाई दी कि पूरा इलाका दहल उठा। आसपास के घरों और दुकानों में बैठे लोग भी तुरंत बाहर निकल आए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते वहां चीख-पुकार और भगदड़ जैसे हालात बन गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना भयंकर था कि फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट के बाद गहरे धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया, जिसे दूर-दराज तक देखा जा सकता था। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए फैक्ट्री के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। लेकिन भारी मलबा और आग की लपटों ने बचाव कार्य को मुश्किल बना दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। अब तक की पुष्टि के अनुसार इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और लगातार मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि फैक्ट्री में विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

गांव के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में बारूद और पटाखे का कच्चा माल रखा हुआ था। इसी कारण धमाका इतना भयावह हुआ कि आसपास के मकानों तक में कंपन महसूस किया गया। कई घरों की खिड़कियों और दीवारों में दरारें तक आ गईं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS