लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी दूर तक सुनाई दी कि पूरा इलाका दहल उठा। आसपास के घरों और दुकानों में बैठे लोग भी तुरंत बाहर निकल आए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते वहां चीख-पुकार और भगदड़ जैसे हालात बन गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना भयंकर था कि फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट के बाद गहरे धुएं का गुब्बार आसमान में छा गया, जिसे दूर-दराज तक देखा जा सकता था। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए फैक्ट्री के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। लेकिन भारी मलबा और आग की लपटों ने बचाव कार्य को मुश्किल बना दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। अब तक की पुष्टि के अनुसार इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और लगातार मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि फैक्ट्री में विस्फोट किन परिस्थितियों में हुआ। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
गांव के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में बारूद और पटाखे का कच्चा माल रखा हुआ था। इसी कारण धमाका इतना भयावह हुआ कि आसपास के मकानों तक में कंपन महसूस किया गया। कई घरों की खिड़कियों और दीवारों में दरारें तक आ गईं।
लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, छह लोगों की मौत, कई घायल

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं, राहत कार्य जारी है।
Category: uttar pradesh lucknow accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
