News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी राजेंद्र कश्यप मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, मुख्य आरोपी राजेंद्र कश्यप मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मुख्य आरोपी राजेंद्र कश्यप को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, उसके दो साथी पहले ही पकड़े गए।

लखनऊ में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू पुत्र मैकूलाल के रूप में पहचाना गया। गुरुवार रात बंथरा थाना क्षेत्र के भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की और फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे दाएं पैर में गोली मारकर घायल किया।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने उसका उपचार तुरंत सीएचसी सरोजनी नगर में कराया। राजेंद्र कश्यप के दो साथियों 33 वर्षीय ललित कश्यप और 20 वर्षीय मेराज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी दो अन्य आरोपियों विशाल गुप्ता और शिव कश्यप की तलाश जारी है।

घटना की पृष्ठभूमि में, पीड़िता 17 वर्षीय दलित छात्रा बंथरा इलाके की रहने वाली है। 11 अक्टूबर की दोपहर वह अपनी बहन के घर जा रही थी। रास्ते में पांच अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया और धमकाने के बाद उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने अपनी बहन को पूरी घटना की जानकारी दी और इसके बाद उसके पिता ने चार युवकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में यह अपराध किया करते थे और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे। राजेंद्र कश्यप के अलावा अन्य आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता और सख्ती का संदेश गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS