लखनऊ: आज शनिवार तड़के सुबह राजधानी लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर शनिवार सुबह एक भयावह हादसे ने न सिर्फ लोगों की सांसें रोक दीं, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन और प्रशासनिक सतर्कता को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए। सुबह लगभग 5:30 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। घटना उस वक्त हुई जब पुल के नीचे दर्जनों की संख्या में मजदूर खुले में सो रहे थे। गनीमत यह रही कि कार सीधे मजदूरों के ऊपर नहीं गिरी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हालांकि, कार में एयरबैग खुलने से चालक की जान बच सकी, लेकिन सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में उसे गहरी चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक सीट पर युवक बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, क्योंकि वह अभी भी अचेत अवस्था में है और उसके पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला।
हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग और झोपड़ियों में सो रहे मजदूर जाग गए। घटनास्थल पर पहुंचे राहगीरों ने तुरंत मदद की और पुलिस को सूचना दी। लगभग दस मिनट के भीतर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन इस दौरान स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए। जिस क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई, वह विकास नगर थाना क्षेत्र में आता है, इसके बावजूद वहां से कोई भी अधिकारी या सिपाही मौके पर नहीं पहुंचा। उल्टे, इंदिरा नगर थाने से एक अकेला सिपाही आया जिसने प्राथमिक कार्रवाई की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद यह असमंजस की स्थिति बनी रही कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में आता है—पावर हाउस चौकी या खुर्रम नगर चौकी? इस भ्रम के चलते पुलिस की तरफ से समय पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि इसी असमंजस के बीच घायल युवक करीब 15 मिनट तक बिना किसी प्राथमिक चिकित्सा के तड़पता रहा। यदि डायल 112 की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
कार गिरने के बाद रिंग रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। आश्चर्य की बात यह रही कि ऐसी आपात स्थिति में भी ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर नहीं आई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने स्वयं यातायात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। मजदूरों का कहना है कि वे वर्षों से पुल के नीचे ठहरते आ रहे हैं, लेकिन आज तक प्रशासन ने न तो सुरक्षा व्यवस्था की कोई पहल की और न ही पुल की जर्जर रेलिंग या फुटपाथ की मरम्मत करवाई। उनका आरोप है कि यह हादसा प्रशासन की पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश का माहौल देखा गया। स्थानीय दुकानदार महेश यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “यह इलाका हाई ट्रैफिक ज़ोन में आता है। सुबह के वक्त यहाँ भारी भीड़ होती है, लेकिन पुलिस या ट्रैफिक विभाग की कोई उपस्थिति नहीं होती। न कोई स्पीड ब्रेकर है, न चेतावनी बोर्ड। गाड़ियाँ बेकाबू रफ्तार से दौड़ती हैं। आज तो किस्मत ने साथ दे दिया, लेकिन हर बार किस्मत भरोसे कब तक चलेंगे?”
लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में तत्काल ट्रैफिक कंट्रोल के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, पुल की रेलिंग की मरम्मत करवाई जाए, और फुटपाथ व फुटओवर ब्रिज जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस प्रशासन की लापरवाही और चौकी क्षेत्र के विवाद को लेकर अब स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
लखनऊ: रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर

लखनऊ के विकास नगर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार रिंग रोड पर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।
Category: uttar pradesh accident news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को किया गिरफ्तार, चेन व नकदी बरामद
वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत भेलूपुर पुलिस ने चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से सोने की चेन, स्मार्टफोन और 120 रुपये नकद बरामद हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एंटी करप्शन की छापेमारी, वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
वाराणसी में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडीए के एई, जेई और संविदाकर्मी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया, शिकायतकर्ता से मांगी थी 50 हजार की रिश्वत।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 06:58 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण पर घमासान, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज करने की मांग
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताते हुए, लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 03:12 PM
-
नवाचार को नई उड़ान: भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक समझौता, स्टार्टअप्स को मिलेगा ग्लोबल मंच
वाराणसी में यूएई-भारत सीईपीए काउंसिल और बीएचयू के अटल इनक्यूबेशन सेंटर के बीच हुए समझौते से स्टार्टअप्स को मिलेगा वैश्विक मंच, नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा।
BY : Uday Kumar | 19 Jul 2025, 03:00 PM
-
दिल्ली: NIA अफसर को ठक-ठक गैंग ने बनाया शिकार, 95 हजार रुपये व लैपटॉप लेकर फरार
दिल्ली में ‘ठक-ठक गैंग’ ने एनआईए में तैनात आईपीएस अधिकारी को बुराड़ी फ्लाईओवर पर निशाना बनाया, 95 हजार रुपये और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए, पुलिस जांच जारी.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:30 PM
-
वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर विवाद, मंत्री एके शर्मा का भारी विरोध
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के प्रस्ताव पर विवाद गहरा गया, मंत्री एके शर्मा के दौरे पर स्थानीय लोगों और सेवायतों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें जल्द ही मंदिर से बाहर जाना पड़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:15 PM
-
2 अगस्त 2027: सदी का दुर्लभ सूर्य ग्रहण, 6 मिनट तक छाएगा अंधेरा
2 अगस्त 2027 को सदी का सबसे दुर्लभ सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें दिन में 6 मिनट तक अंधेरा छा जाएगा, यह खगोलीय घटना अटलांटिक महासागर से शुरू होकर यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में दिखाई देगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 02:07 PM
-
लखनऊ: रिंग रोड पर तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर
लखनऊ के विकास नगर में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार रिंग रोड पर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, हालांकि बड़ा हादसा टल गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 01:49 PM
-
ग्रेटर नोएडा: शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या, दो शिक्षक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस छात्रा ज्योति ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 01:40 PM
-
हैदराबाद: किडनी फेल होने से कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन, फिल्म जगत में शोक
मशहूर तेलुगू कॉमेडियन और अभिनेता फिश वेंकट, जो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, का 53 वर्ष की आयु में हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Jul 2025, 01:29 PM