News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: जन्माष्टमी देखने जा रहे श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 10 लोग घायल और 3 की हालत गंभीर

लखनऊ: जन्माष्टमी देखने जा रहे श्रद्धालुओं को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 10 लोग घायल और 3 की हालत गंभीर

लखनऊ के तेलीबाग में जन्माष्टमी की रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 10 लोग घायल हुए और चालक गिरफ्तार।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग बाजार में जन्माष्टमी की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार देर रात श्रद्धालु पैदल ही वरदानी हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में 10 लोग घायल हुए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। जब स्थानीय लोगों ने कार रोकने की कोशिश की तो आरोपी ड्राइवर ने गाड़ी बैक करके भीड़ पर चढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसने कई वाहनों को भी टक्कर मारी। हैरानी की बात यह रही कि कार का एक टायर फट जाने के बाद भी वह वाहन दौड़ाता रहा। चीख-पुकार के बीच लोगों ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने बाइक से आरोपी का पीछा किया। पीछा होते देख चालक ने स्कॉर्पियो रोक दी और पुलिसकर्मी से हाथापाई पर उतर आया। तभी पीछे से पहुंचे लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो (UP 32 PZ 3317) चलाने वाले आरोपी की पहचान हुसैनगंज निवासी सागर उर्फ अक्षय सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पर लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली जिलों में हत्या, लूट और धमकी से जुड़े आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मौके पर पकड़े जाने के समय वह नशे की हालत में था। गाड़ी पर एक राजनीतिक दल का झंडा भी लगा हुआ था, जिसकी भी जांच की जा रही है।

हादसे में घायल लोगों को तत्काल पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल राजेश की पत्नी नगमा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह पति और बच्चे के साथ जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। तभी कैंट की ओर से आई बेकाबू स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी। उनके पति राजेश को गंभीर चोटें आईं, जबकि बच्चा बाल-बाल बच गया।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने कार पीछे कर भीड़ पर चढ़ा दी। कई लोग उसके आगे आ गए तो उसने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाते हुए और वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग जैसे ही मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, पीछे से आई स्कॉर्पियो ने सबको रौंदना शुरू कर दिया। कार बेकाबू होकर भीड़ के बीच से गुजरती रही। कई लोग दूर-दूर तक गिर पड़े और कुछ गाड़ियों से टकरा गए। सुरेश के मुताबिक, चालक नई उम्र का युवक था और पूरी तरह नशे में लग रहा था।

अब तक घायलों में आनंद प्रकाश वर्मा, उनके 9 वर्षीय बेटे आरूष वर्मा, एक अन्य बच्चा युवराज और राजेश की पहचान हुई है। एक घायल की पहचान नहीं हो सकी है। अन्य पांच घायलों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह भी जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी राजनीतिक संरक्षण में तो नहीं है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS