News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे जा सकता है, वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में

लखनऊ में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे जा सकता है, वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में

लखनऊ में सुबह धुंध छाई, तापमान में गिरावट जारी है और कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक नारंगी जोन में दर्ज किया गया है।

लखनऊ में सुबह तड़के धुंध का दृश्य देखने को मिला, जो बाद में हट गया और मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आज राजधानी का अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहेगा। सुबह और शाम के समय ठंड का असर अभी भी महसूस किया जा रहा है।

न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है और आने वाले दिनों में यह 10 डिग्री से भी नीचे जा सकता है। सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 84 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 34 प्रतिशत रही।

सर्दी के साथ-साथ वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है। राजधानी के कई इलाकों में सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI ऑरेंज जोन में दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए खराब स्थिति का संकेत है। लालबाग में AQI 224, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में 251 और अलीगंज में 213 रिकॉर्ड हुआ। अलीगंज में वायु गुणवत्ता सामान्यतः 100 से भी नीचे रहती थी, लेकिन अब लोगों को सांस लेने में परेशानी और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का खतरा बढ़ गया है।

अन्य इलाकों में गोमतीनगर का AQI 171, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 142 और कुकरैल का 126 रिकॉर्ड किया गया। छह मॉनिटरिंग स्टेशनों का औसत AQI 188 रहा। विशेषज्ञों ने लोगों से सलाह दी है कि वे सुबह और शाम के समय अत्यधिक बाहर निकलने से बचें, घरों में शुद्ध हवा का प्रबंध करें और मास्क का उपयोग करें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS