News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: संविदा कर्मी की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दिया अंजाम

लखनऊ: संविदा कर्मी की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दिया अंजाम

लखनऊ के बख्शी का तालाब में संविदा कर्मी प्रमोद गौतम की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की वारदात।

लखनऊ: बख्शी का तालाब (बीकेटी) इलाके में 25 अक्टूबर की रात आउटर रिंग रोड पर हुई पुलिस लाइन के संविदा कर्मी प्रमोद गौतम की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रमोद की हत्या किसी बाहरी दुश्मनी के कारण नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। आरोपी प्रेमी ने अवैध तमंचे से प्रमोद के सिर और पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रमोद की पत्नी का व्यवहार असामान्य था। उसके चेहरे पर न तो घबराहट थी और न ही किसी तरह का दुख या तनाव। इसी पर पुलिस को शक हुआ और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने पूरा सच कबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।

एडीसीपी अमोल मुकुट के अनुसार, आरोपी महिला और बच्चा लाल की पहचान सोशल मीडिया और मोबाइल के माध्यम से हुई थी। शुरुआत में महिला किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत करती थी, लेकिन बातचीत बंद होने के बाद उसने बच्चा लाल से संपर्क करना शुरू किया। दोनों के बीच रिश्ता गहराता गया और बातचीत का सिलसिला प्रेम संबंध में बदल गया। जुलाई में जब महिला की नंद की शादी थी, तब बच्चा लाल करीब एक सप्ताह तक उसके घर पर रुका था और शादी की तैयारियों में मदद भी की थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने संबंध बनाए।

जांच में यह भी पता चला कि कुछ समय बाद दोनों दिल्ली चले गए थे। महिला ने घरवालों से कहा था कि वह अपनी सहेली के साथ मजदूरी करने जा रही है, जबकि वास्तव में वह अपने प्रेमी बच्चा लाल के साथ 20 दिनों तक दिल्ली में रही। इसी दौरान दोनों के बीच कई बार संबंध बने। लखनऊ लौटने के बाद महिला ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

घटना वाली रात आरोपी बच्चा लाल ने प्रमोद के साथ बैठकर शराब पी थी। उसने जानबूझकर प्रमोद को अधिक शराब पिलाई और खुद कम पी। जब प्रमोद नशे में हो गया तो उसने तमंचे से उसके सिर और पीठ पर गोली मार दी। प्रेमी बच्चा लाल ने पुलिस को बताया कि महिला चांदनी ने उससे कहा था कि अगर वह उसके पति को नहीं मारेगा तो वह किसी और से हत्या करवाएगी। इस बात से गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी।

पुलिस पूछताछ में दोनों एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते रहे। महिला ने कहा कि तमंचा प्रेमी लेकर आया था, जबकि प्रेमी का दावा था कि हथियार महिला ने पहले से ही तैयार रखा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अधिकारियों के अनुसार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है और घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या हत्या की योजना किसी और ने भी देखी या सुनी थी। इस खुलासे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS