महाराजगंज: पत्नी के घर छोड़ने व जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़ित ने परतावल चौकी में दी तहरीर

3 Min Read
परतावल पुलिस चौकी में तहरीर के आधार पर मामले की जांच जारी।

महाराजगंज जनपद के परतावल क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए गंभीर पारिवारिक विवाद की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी बीते लगभग आठ महीने से घर छोड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है और जब भी उसे समझाने या वापस बुलाने का प्रयास किया जाता है तो वह जान से मारने की धमकी देती है। इस स्थिति के चलते वह लगातार मानसिक तनाव और भय के माहौल में जीवन व्यतीत कर रहा है और किसी अप्रिय घटना की आशंका जता रहा है।

पीड़ित ने परतावल पुलिस चौकी में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह भिटौली थाना क्षेत्र का निवासी है और उसकी पत्नी वर्तमान में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतावल इलाके में स्थित एक होटल में रह रही है। उसने कई बार सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर समझौते का प्रयास किया लेकिन हर बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। पीड़ित का कहना है कि विरोध करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है जिससे उसका भय और तनाव लगातार बढ़ रहा है।

पीड़ित के अनुसार उसका विवाह करीब बीस वर्ष पूर्व हुआ था और इस दांपत्य जीवन से उसके दो बच्चे हैं। बेटी की आयु अठारह वर्ष और बेटे की आयु दस वर्ष बताई गई है। परिवार के बिखराव और लगातार मिल रही धमकियों के कारण वह स्वयं को और अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उसने पुलिस से मांग की है कि समय रहते उचित कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इस संबंध में परतावल पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिया गया है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तथ्यों के आधार पर कानून के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके और किसी भी प्रकार की