मैनपुरी: शहर के मोहल्ला बजरिया स्थित एक शिव मंदिर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। श्रद्धा और शांति के प्रतीक माने जाने वाले मंदिर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पूजा करने आई एक युवती पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावर ने मंदिर परिसर में ही युवती को एक के बाद एक पांच गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गया।
यह वारदात सुबह उस समय हुई जब 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर, जो कि मोहल्ला बजरिया की ही निवासी है, मंदिर में रोज की तरह पूजा करने आई थी। उसी समय वहां पहुंचे आरोपी राहुल दिवाकर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। बताया गया कि राहुल ने तमंचे से दिव्यांशी पर लगातार पांच गोलियां दागीं। गोलियों की आवाज सुनते ही मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु घबरा गए और परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस बीच हमलावर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दिव्यांशी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन उसकी हालत नाजुक देख उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में घेराबंदी शुरू की।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने नगला जुला बंबा वाली रोड पर आरोपी राहुल को घेर लिया। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान राहुल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आश्चर्य की बात यह रही कि घायल अवस्था में भी राहुल मुस्कुराता रहा और उसके चेहरे पर किसी भी तरह के पछतावे के भाव नहीं थे।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि राहुल दिवाकर पिछले पांच वर्षों से दिव्यांशी का पीछा कर रहा था और उसे लगातार परेशान कर रहा था। परिजनों ने उसकी हरकतों से तंग आकर दिव्यांशी को दिल्ली भेज दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह वापस मैनपुरी लौटी थी। वापसी के बाद राहुल उससे संपर्क साधने की कोशिश करता रहा और जब दिव्यांशी ने मिलने से साफ इनकार कर दिया, तो उसने इस भयावह वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी दिव्यांशी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अब इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे शहर में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
वहीं पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की दोबारा अप्रिय घटना न हो।
इस सनसनीखेज घटना ने जहां लोगों को झकझोर दिया है, वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने में हरसंभव प्रयास कर रही है। शहरवासियों की निगाहें अब एक ही सवाल पर टिकी हैं। क्या दिव्यांशी को न्याय मिलेगा और क्या ऐसे अपराधों पर सख्त अंकुश लगेगा।
मैनपुरी: मंदिर में युवती को गोली मारने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पीड़िता सैफई रेफर

मैनपुरी के शिव मंदिर में युवती को पांच गोलियां मारने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है जबकि घायल युवती को सैफई रेफर किया गया।
Category: uttar pradesh mainpuri crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: दक्षिणी ककरमत्ता में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास
वाराणसी के दक्षिणी ककरमत्ता में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 326 मीटर लंबी सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया जिसकी लागत ₹17.24 लाख है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 10:59 PM
-
वाराणसी: अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामनगर से काशी विश्वनाथ तक पदयात्रा कर जलाभिषेक किया, जो धार्मिक आस्था व संगठनात्मक एकता का प्रतीक बना।
BY : Sayed Nayyar | 26 Jul 2025, 09:56 PM
-
बीएचयू अस्पताल में छात्रों का प्रदर्शन, डॉक्टर पर अभद्रता और हिंसा के गंभीर आरोप
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टर पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 09:47 PM
-
वाराणसी: रोहनिया कॉलोनी में मिला लापता वृद्ध का शव, परिजनों ने की पहचान
वाराणसी के रोहनिया में एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसकी पहचान हाई बीपी के लापता मरीज के रूप में हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 09:32 PM
-
उत्तर प्रदेश में 22 पीसीएस अधिकारी बने आईएएस, मिली बैच और नई जिम्मेदारियां
भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के 22 नवपदोन्नत पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में 2019, 2020 और 2021 बैच आवंटित किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Jul 2025, 09:29 PM