मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब ओवरलोड स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा करहल चौराहा स्थित संत रामानुज स्कूल की वैन के सिंहपुर गांव के पास हुआ। वैन में महज सात सीटों की क्षमता थी, लेकिन उसमें 25 बच्चे ठूंसे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन तेज रफ्तार में थी और बच्चों से ठसाठस भरी हुई थी। ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह खेतों की ओर जा रहे थे, तभी टाटा मैजिक वैन पास से तेज रफ्तार में निकली। उसमें कुछ बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए। कुछ ही दूरी पर पहुँचते ही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की तेज आवाज सुनते ही पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को निकालने में जुट गए। वैन के शीशे तोड़कर ग्रामीणों ने एक-एक करके सभी बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद वैन चालक मौके से भाग निकला।
बच्चों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई गई थी, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। जिला अस्पताल में सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गए और अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कूल वैन की फिटनेस और ओवरलोडिंग की कोई निगरानी नहीं की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में चलने वाले अधिकांश स्कूल वाहन निर्धारित सीटों से कई गुना अधिक बच्चों को भरकर लाते हैं। वे लगातार इस खतरे की ओर संकेत करते रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को तत्काल सघन जांच अभियान चलाकर ऐसे स्कूल वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जो क्षमता से अधिक बच्चों को ढोते हैं। लोगों ने चेताया कि यदि इस लापरवाही पर समय रहते रोक नहीं लगी, तो भविष्य में और गंभीर हादसे हो सकते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि वैन पलटने से कुल छह बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत पहले नाजुक थी लेकिन अब खतरे से बाहर है। बच्चों की स्थिति पर चिकित्सकों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि बच्चों के अनुसार वैन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मैनपुरी: स्कूल वैन हादसे में छह बच्चे घायल, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने बचाई जान

मैनपुरी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ओवरलोड स्कूल वैन पलटने से छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे।
Category: uttar pradesh accident news
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
