मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब ओवरलोड स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा करहल चौराहा स्थित संत रामानुज स्कूल की वैन के सिंहपुर गांव के पास हुआ। वैन में महज सात सीटों की क्षमता थी, लेकिन उसमें 25 बच्चे ठूंसे गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन तेज रफ्तार में थी और बच्चों से ठसाठस भरी हुई थी। ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह खेतों की ओर जा रहे थे, तभी टाटा मैजिक वैन पास से तेज रफ्तार में निकली। उसमें कुछ बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते दिखाई दिए। कुछ ही दूरी पर पहुँचते ही वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की तेज आवाज सुनते ही पास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बच्चों को निकालने में जुट गए। वैन के शीशे तोड़कर ग्रामीणों ने एक-एक करके सभी बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर भगदड़ और चीख-पुकार का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद वैन चालक मौके से भाग निकला।
बच्चों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत काफी नाजुक बताई गई थी, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है। बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है। जिला अस्पताल में सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी पहुंच गए और अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया और मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि स्कूल वैन की फिटनेस और ओवरलोडिंग की कोई निगरानी नहीं की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में चलने वाले अधिकांश स्कूल वाहन निर्धारित सीटों से कई गुना अधिक बच्चों को भरकर लाते हैं। वे लगातार इस खतरे की ओर संकेत करते रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को तत्काल सघन जांच अभियान चलाकर ऐसे स्कूल वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जो क्षमता से अधिक बच्चों को ढोते हैं। लोगों ने चेताया कि यदि इस लापरवाही पर समय रहते रोक नहीं लगी, तो भविष्य में और गंभीर हादसे हो सकते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने बताया कि वैन पलटने से कुल छह बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत पहले नाजुक थी लेकिन अब खतरे से बाहर है। बच्चों की स्थिति पर चिकित्सकों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि बच्चों के अनुसार वैन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मैनपुरी: स्कूल वैन हादसे में छह बच्चे घायल, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने बचाई जान

मैनपुरी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ओवरलोड स्कूल वैन पलटने से छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे।
Category: uttar pradesh accident news
LATEST NEWS
-
बहराइच: चार बच्चियों से दरिंदगी करने वाला अविनाश पांडेय गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो
बहराइच जिले में चार नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के आरोप में अविनाश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके मोबाइल से बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद हुई हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 03:09 PM
-
वाराणसी: भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास, भिक्षुक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत
वाराणसी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर और रेलवे स्टेशन जैसे क्षेत्रों में भिक्षुकों की पहचान की जाएगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:35 PM
-
वाराणसी: पूर्व चौकी प्रभारी पर विंडो एसी उखाड़ कर ले जाने का लगा आरोप, DCP ने दिया जांच का आदेश
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में आशापुर पुलिस चौकी से पूर्व दरोगा अरविंद यादव द्वारा विंडो एसी उखाड़ ले जाने का मामला सामने आया है, डीसीपी वरुणा जोन ने जांच के आदेश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:17 PM
-
मैनपुरी: स्कूल वैन हादसे में छह बच्चे घायल, ड्राइवर फरार, ग्रामीणों ने बचाई जान
मैनपुरी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ओवरलोड स्कूल वैन पलटने से छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, वैन में क्षमता से अधिक बच्चे भरे हुए थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:09 PM
-
वाराणसी: संपत्ति विवाद में पिता और बेटी की निर्मम हत्या, बेटे और बहू पर लगा आरोप
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में रिटायर्ड जलकलकर्मी और उसकी बेटी की संपत्ति विवाद में निर्मम हत्या कर दी गई, जिसमें बेटे और बहू पर ईंट और सिल-बट्टे से हमला करने का आरोप है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 02:02 PM
-
वाराणसी: BHU कैंपस में चंदन चोरी पर NGT सख्त, सुरक्षा के बावजूद पेड़ कैसे गायब हुए, कोर्ट ने किया सवाल
एनजीटी ने बीएचयू कैंपस में चंदन चोरी मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी सुरक्षा के बावजूद पेड़ों के गायब होने पर सवाल उठाए, साथ ही जिलाधिकारी और प्रभागीय वनाधिकारी की गैरहाज़िरी पर नाराज़गी जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 01:59 PM
-
सोनभद्र: पंचायत सहायक के 37 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 14 जुलाई से लिए जाएंगे आवेदन
सोनभद्र जिले में ग्राम पंचायत सहायक के रिक्त 37 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू होगी, जो 23 अगस्त तक चलेगी; आवेदन ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 Jul 2025, 12:44 PM