वाराणसी: वाराणसी की बेटी मनीषा ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। जिले के रमना गांव की रहने वाली मनीषा का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से हुआ है। उन्हें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका यानी पर्यवेक्षक अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। यह खबर मिलते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
मनीषा के पिता नन्हकू राम बिजली विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं जबकि मां सुमन देवी गृहणी हैं। पिता ने हमेशा बेटी की पढ़ाई को प्राथमिकता दी और हर संभव सहयोग किया। मां ने गर्व जाहिर करते हुए कहा कि मनीषा बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही है। हर कार्य में उसकी मेहनत, लगन और जुनून साफ झलकता है और यही गुण उसकी सफलता की असली वजह बने।
गांव के प्रधान अमित पटेल ने कहा कि मनीषा की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे शिक्षा और सरकारी सेवा की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगी।
रिश्तेदार, पड़ोसी और परिचित लगातार उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। बधाइयों का सिलसिला गांव में लगातार जारी है और हर कोई मनीषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है। यह उपलब्धि गांव की बेटियों के लिए नई दिशा और उम्मीद लेकर आई है।
वाराणसी की मनीषा बनीं मुख्य सेविका, UPSSSC में चयन से गांव में खुशी की लहर

वाराणसी की मनीषा का चयन UPSSSC से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका पद पर हुआ, जिससे गांव में हर्ष का माहौल है।
Category: uttar pradesh varanasi career
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
