वाराणसी: काशी की पावन नगरी काशी में रविवार की रात मां भगवती कूष्माण्डा के संगीत महोत्सव का दृश्य बेहद अलौकिक रहा। सात दिवसीय इस महोत्सव के पांचवें दिन जैसे ही भोजपुरी अभिनेता, गायक और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मंच पर पहुंचे, वातावरण श्रद्धा और उल्लास से भर उठा। मां कूष्माण्डा को नमन करने के बाद उन्होंने मंच संभाला और "हर-हर महादेव" के गगनभेदी जयकारों ने पूरा परिसर गुंजायमान कर दिया।
मनोज तिवारी ने अपने गायन की शुरुआत दुर्गाकुंड के दुर्गा मंदिर में जाके शीश नवाईला… भजन से की। जैसे ही उनके स्वर गूंजे, हजारों भक्तों ने भी अपने सुर मिलाए और पूरा पंडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया। इसके बाद उन्होंने बाड़ी शेर पर सवार… से मां की आराधना की, तो भक्त झूम उठे। माहौल और भी उमंगपूर्ण तब हुआ जब उन्होंने अपने चर्चित गीत जिया हो बिहार के लाला…की तान छेड़ी। वहीं, हमरा बुझाता बा बबुआ पीएम होइए…सुनकर श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर दौड़ गई।
मीडिया से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि मां की कृपा से उन्हें हर मोर्चे पर सफलता मिली है। उन्होंने साफ कहा, अब बिहार चुनाव में भी मां की शक्ति लेकर जाएंगे। मां की शक्ति ही है, जिसने हर जगह विजय दिलाई। विश्वास है कि बिहार विधानसभा में भी मां का आशीर्वाद जीत दिलाएगा।
तिवारी ने बताया कि यह लगातार 31वां वर्ष है जब वह मां के दरबार में भजन गाने पहुंचे। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनुभव को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। दुर्गाकुंड की मां विचित्र शक्ति के साथ विराजमान हैं। मैंने बागेश्वर बाबा से सुना था कि वह भी अपनी माता जी के साथ यहां आया करते थे। आज मुझे भी वही अनुभूति हो रही है।
मनोज तिवारी ने कहा कि समाज को सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों मां की कृपा से देश और प्रदेश को सही दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं। जो कुछ काम शेष हैं, वे भी शीघ्र ही पूरे होंगे।
चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों की आलोचना को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटाने का विरोध नहीं होना चाहिए। चुनाव आयोग सही दिशा में काम कर रहा है। उसका निर्णय उचित है, और विरोध करना गलत है।
महोत्सव के पांचवें दिन मां कूष्माण्डा का श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। पंचामृत स्नान के बाद मां को लाल बनारसी साड़ी और दुपट्टे से सजाया गया। पीले-सफेद मोतियों से सजे लक्ष्मी हार से मां का श्रृंगार किया गया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुलाब, जूही, बेला और कठुआ की मालाओं से मां की छवि और भी दिव्य प्रतीत हो रही थी।
श्रृंगार का कार्य पंडित कौशलपति द्विवेदी द्वारा सम्पन्न हुआ और आरती का आयोजन पंडित किशन दुबे ने किया। मां के स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्ति, संगीत और आस्था का यह संगम काशी की पहचान को और प्रखर कर गया।
वाराणसी: मनोज तिवारी ने कूष्माण्डा महोत्सव में छेड़ी भजनों की तान, भक्त हुए भावविभोर

काशी में मां कूष्माण्डा संगीत महोत्सव के पांचवें दिन सांसद मनोज तिवारी ने भक्ति गीतों से समां बांधा, हजारों भक्त झूमे।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कुणाल हत्याकांड पर सपा का प्रदर्शन, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
वाराणसी में कुणाल गोंड हत्याकांड पर सपा ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कमिश्नर को हटाने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:55 PM
-
चंदौली: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया
चंदौली के अलीनगर में सड़क हादसे में युवक विवेक कुमार की मौत के बाद ग्रामीणों ने न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग जाम किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:19 PM
-
गाजीपुर: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तां
गाजीपुर के एक होटल में युवक का शव मिला, पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें आर्थिक तंगी और पत्नी की मौत का जिक्र है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:16 PM
-
गाजीपुर: विधायक और अधीक्षक की नोकझोंक के बाद डॉक्टर का तबादला, सीएम से मिलेंगे विधायक बेदीराम
गाजीपुर के जखनिया सीएचसी में विधायक बेदीराम और अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सीएमओ ने अधीक्षक को हटा दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: रामनगर-भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के दो विकास कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, साथ ही संगठन की बैठक भी हुई
BY : Sayed Nayyar | 25 Aug 2025, 12:33 PM