News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मथुरा में पौधारोपण में लापरवाही, क्षेत्रीय वन अधिकारी बुद्ध प्रिय गौतम निलंबित

मथुरा में पौधारोपण में लापरवाही, क्षेत्रीय वन अधिकारी बुद्ध प्रिय गौतम निलंबित

मथुरा के वन अधिकारी बुद्ध प्रिय गौतम पौधारोपण में लापरवाही के आरोप में निलंबित, मंत्री के निरीक्षण में गंभीर क्षति पाई गई।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वन प्रभाग की मांट रेंज में तैनात क्षेत्रीय वन अधिकारी बुद्ध प्रिय गौतम को पौधारोपण से जुड़े गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि तुलागढ़ी रजवाह पौधारोपण स्थल पर हुए नुकसान की जानकारी समय पर विभाग को नहीं दी गई और निरीक्षण के दौरान भी वह स्थिति का संतोषजनक विवरण देने में असफल रहे।

यह कदम तब उठाया गया जब वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने 25 नवंबर को स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री ने पहले अधिकारियों से उस स्थान को दिखाने के लिए कहा जहां पौधारोपण हुआ था, लेकिन क्षेत्रीय वन अधिकारी दल को किसी और स्थान पर ले गए। मंत्री के दोबारा निर्देश देने पर वास्तविक स्थल पर पहुंचा गया, जहां हालात अपेक्षा से कहीं अधिक खराब पाए गए।

निरीक्षण में पाया गया कि पौधारोपण स्थल पर बड़ी संख्या में पौधे नष्ट हो चुके हैं और जीवित पौधों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम रह गई है। जांच में यह भी सामने आया कि नहर विभाग की ओर से गाद निकालने के दौरान पौधारोपण को बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन इसकी कोई औपचारिक रिपोर्ट समय पर भेजी नहीं गई। विभाग ने इसे गंभीर शिथिलता और दायित्वों के प्रति लापरवाही माना है।

मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने बुद्ध प्रिय गौतम के निलंबन का आदेश जारी किया और निलंबन अवधि में उन्हें वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर से संबद्ध किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पौधारोपण कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इस तरह की लापरवाही को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सरकार अब पूरे प्रभाग के पौधारोपण कार्यों की दोबारा समीक्षा करा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न बने और जिम्मेदारी तय की जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS