मथुरा: एक महिला सिपाही ने झांसी में तैनात एक दारोगा पर दुष्कर्म, मारपीट और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने सोमवार को थाना जमुनापार में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा रविकांत गोस्वामी और उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की शुरुआत 17-18 फरवरी 2023 की रात से जुड़ी बताई जा रही है, जब पीड़िता के घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। पीड़िता के अनुसार, उसी दौरान झांसी जिले के चिरगांव थाने में तैनात दारोगा रविकांत गोस्वामी अपने एक साथी के साथ समारोह में पहुंचा और उसे बहाने से नजदीकी गेस्ट हाउस के एक कमरे में बुलाया। वहां कथित रूप से जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो व तस्वीरें भी खींच लीं।
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद दारोगा ने उसे मुरादाबाद बुलाया, जहां होटल के कमरे में फिर से अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गई।
लगातार उत्पीड़न और धमकियों से परेशान होकर अंततः महिला सिपाही ने साहस जुटाकर मथुरा के थाना जमुनापार में आरोपी दारोगा और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता मूल रूप से मथुरा की ही निवासी है और पहले झांसी के डीआईजी रेंज कार्यालय में बतौर महिला कांस्टेबल तैनात रही है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि, “जमुनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सिपाही द्वारा एक दारोगा के खिलाफ रेप समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पीड़िता को सुरक्षा देने के साथ-साथ न्याय सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।”
पुलिस के मुताबिक, सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच की जा रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
इस मामले ने यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर आंतरिक अनुशासन और महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस महकमे में ही कार्यरत महिला सिपाही के साथ हुए इस तरह के कृत्य से पूरे तंत्र की जवाबदेही पर बहस छिड़ गई है। पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में प्रशासन की पारदर्शिता और तत्परता अब अगली परीक्षा में है।
मथुरा: महिला सिपाही से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का दारोगा पर आरोप

मथुरा में एक महिला सिपाही ने झांसी में तैनात दारोगा रविकांत गोस्वामी पर दुष्कर्म, मारपीट और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की टीम का चयन हुआ
गोरखपुर में 27 सितंबर से होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ, जिसमें 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया.
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 10:49 AM
-
वाराणसी: बारामूला में शहीद मेजर रौनक सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा, सैन्य सम्मान
श्रीनगर के बारामुला में बीमारी से शहीद हुए मेजर रौनक सिंह का पार्थिव शरीर वाराणसी पहुंचा, सैन्य सम्मान के साथ परिजनों ने अंतिम दर्शन किए।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 10:39 AM
-
वाराणसी: सर्व पितृ अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों ने किया तर्पण-पिंडदान
वाराणसी में सर्व पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पितरों का तर्पण-पिंडदान कर मोक्ष की कामना की।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 10:38 AM
-
वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन
वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 10:25 PM
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM