News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मऊ: दोहरे हत्याकांड के बाद एसपी ने 14 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का लक्ष्य

मऊ: दोहरे हत्याकांड के बाद एसपी ने 14 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने का लक्ष्य

मऊ में एसपी इला मारन ने दो हत्याओं के बाद कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए 14 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का तबादला किया है।

मऊ: कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक इला मारन ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए चौदह निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए। यह कदम हाल के दिनों में थाना रानीपुर और थाना सरायलखंसी क्षेत्र में हुए दो अलग अलग हत्याकांडों के बाद उठाया गया है। इन घटनाओं ने जिले की पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए थे और स्थानीय स्तर पर बढ़ती आलोचना के बीच पूरे तंत्र में बदलाव की आवश्यकता महसूस की गई। इसी के मद्देनजर कई थानों के प्रभारी बदले गए और कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई।

तबादलों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव सरायलखंसी थाने में किया गया है। यहां संजय सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व प्रभारी पंकज पाण्डेय को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभार दिया गया है। दोहरीघाट थाना भी इस फेरबदल का हिस्सा बना है, जहां संजय कुमार त्रिपाठी को मीडिया सेल से हटाकर इंस्पेक्टर इन चार्ज बनाया गया है। पूर्व प्रभारी राजकुमार सिंह को डी सी आर बी भेजा गया है। दक्षिणटोला थाने में धर्मेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया, और उनकी जगह वरिष्ठ उप निरीक्षक बसंत लाल को थानाध्यक्ष बनाया गया है।

साइबर क्राइम थाने में भी बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। शैलेश सिंह को डी सी आर बी से स्थानांतरित कर नया प्रभारी बनाया गया है। योगेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से साइबर क्राइम में तैनात किया गया है, जबकि आकाश सिंह को साइबर क्राइम से हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है। चिरैयाकोट थाना भी इस बदलाब का हिस्सा बना है, जहां योगेश यादव को थाने से हटाकर मीडिया सेल का प्रभार दिया गया है। उनकी जगह सुभाष चंद्र को रानीपुर थाने से स्थानांतरित कर नए थानाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा भीटी चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को हलधरपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है और पूर्व थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य को माफिया सेल का प्रभार सौंपा गया है। बेलवाघाट चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को दक्षिणटोला थाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को जिले में कानून व्यवस्था को संतुलित करने और पुलिस तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

रानीपुर और सरायलखंसी में हुए हालिया हत्या मामलों ने पुलिसिंग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। इन घटनाओं के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई थी। इसी दबाव में अब एसपी इला मारन ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी समय पर और प्रभावी ढंग से निभाने के निर्देश दिए गए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS